Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

हमें फॉलो करें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
, शनिवार, 4 नवंबर 2023 (14:30 IST)
AUSvsENG विश्व कप मुकाबले से बाहर हो चुकी इंग्लैंड ने शनिवार को टॉस जीत कर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में क्वालीफाई करने के लिहाज से इंग्लैंड के लिये यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। इस मैच में हार जीत का फैसला गत विश्व कप विजेता की दिशा तय करेगा।

रनो से भरपूर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर पहले फील्डिंग के फैसले को जायज ठहराते हुये इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा “ पिच में हल्की नमी दिख रही है जिसका लाभ उठाने की पूरी कोशिश हमारे गेंदबाज करेंगे।जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ये सही हो जाएगी। कुछ समय गेम से दूर रहने को मिला जो अच्छा है। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलना हमेशा अच्छा होता है। खेलने के लिए बहुत कुछ है। सम्मान और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में जगह भी पक्की करनी है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।”

उधर, आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा “ हम बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे तो टॉस हारने से कोई समस्या नहीं है। हमारे ओपनर्स काफ़ी अच्छे दिख रहे हैं। मैक्सवेल और मार्श की जगह स्टॉयनिस और ग्रीन आए हैं। इस मैच में हमेशा रोमांच रहता है। उनके ख़िलाफ़ खेलने का काफ़ी अच्छा समय है और मैं इसके लिए तैयार हूं।”(एजेंसी)

टीमें इस प्रकार हैं:

आस्ट्रेलिया :- ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस, मार्कस स्टॉयनिस, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेज़लवुड।
इंग्लैंड :- जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर(कप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की कठिन चुनौती