Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsBANG मैच से बाहर हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsBANG मैच से बाहर हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या
, गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (16:58 IST)
INDvsBANG बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले में भारत को शुरू में ही करारा झटका लगा जब अपना पहला ओवर डालते समय हरफनमौला हार्दिक पंड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए।यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी।

पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे। उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे।

पंड्या का अधूरा ओवर विराट कोहली ने पूरा किया जिसे देखकर दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने पुष्टि की कि पंड्या बाकी मैच के लिये मैदान पर नहीं उतरेंगे।इसके कुछ देर बाद बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या की चोट की समीक्षा की जा रही है ।उन्हें स्कैन के लिये ले जाया जायेगा।’

आज के मैच में हार्दिक पांड्या के बाहर होने से भारत को आगे के मैचों के लिए चिंता बढ़ गई है। भारत को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलना है। भारत 1-2 मैचों में उनके बिना खेलने के लिए तैयार है लेकिन पूरा टूर्नामेंट नहीं। भारतीय फैंस चाहेंगें कि हार्दिक पांड्या जल्द फिट होकर मैदान पर लौटे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उप कप्तान को ही बैंच पर बैठाने का विचार कर रहा है पाकिस्तान