धर्मशाला में भारत 1 बार हरा चुका है न्यूजीलैंड को, जानिए क्या कहता है मैदान का रिकॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (18:17 IST)
INDvsNZ न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मुकाबले में लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत करने के प्रयास में जुटे भारत का यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।

इस खूबसूरत स्टेडियम में भारत ने अब तक चार एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उसने जीत दर्ज की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच अक्टूबर 2016 में छह विकेट से जीता था जिससे विश्व कप मुकाबले से पहले मेजबान टीम का मनोबल बढ़ेगा।

आईसीसी विश्व कप में हालांकि न्यूजीलैंड ने भारत पर दबदबा बनाया है। दोनों के बीच हुए नौ मैच में न्यूजीलैंड ने पांच जबकि भारत ने तीन जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा।भारत को इस मैदान पर अपने पहले ही मैच में जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा था जबकि दिसंबर 2017 में खेले गए पिछले मैच में श्रीलंका ने उसे इसी अंतर से हराया था।

श्रीलंका के खिलाफ तो भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई थी। भारतीय टीम ने सुरंगा लकमल (13 रन पर चार विकेट) और नुवान प्रदीप (37 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 29 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (65) के अर्धशतक से टीम बामुश्किल 100 रन के आंकड़े का पार करने में सफल रही थी।

श्रीलंका ने इसके जवाब में 21वें ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।भारत ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड के अलावा वेस्टइंडीज को भी 59 रन से शिकस्त दी थी।

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने यहां तीन मैच में 106 की औसत से सर्वाधिक 212 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ यहां अपने पहले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ 127 और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेलकर उन्होंने भारत को दो आसान जीत दिलाई।

मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यह मैदान रास नहीं आता है और वह यहां तीन मैच में चार, 14 और दो रन की पारियां ही खेल पाए हैं।

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैदान पर अपने एकमात्र मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ नौ रन बना पाए थे जबकि लोकेश राहुल को यहां अपने पहले मुकाबले का इंतजार है। इशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी 50 ओवर के प्रारूप में यहां कोई मैच नहीं खेला है।

भारत की मौजूदा टीम में शामिल रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इस मैदान पर उपयोगी प्रदर्शन किया है।
चोटिल ऑलराउंडर पंड्या ने यहां दो मैच में चार विकेट चटकाए हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 रन देकर तीन विकेट भी शामिल है। यह दर्शाता है कि भारत को इस ऑलराउंडर की कमी खल सकती है जो बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में टखने में लगी चोट के कारण टीम के साथ धर्मशाला नहीं आया है।

जडेजा और शमी ने यहां दो मैच में तीन-तीन विकेट चटकाए हैं जबकि बुमराह को दो मैच में सिर्फ एक सफलता मिली है। बुमराह ने हालांकि यहां किफायती गेंदबाजी की है और सिर्फ 4.06 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने यहां एक मैच खेला है लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था।

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यहां अपना एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें वह 10 ओवर में 50 रन खर्च करने के बावजूद कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।

न्यूजीलैंड की टीम में शामिल चोटिल कप्तान केन विलियमसन, टॉम लैथम, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और ईश सोढ़ी को इस मैदान पर खेलने का अनुभव है।टॉम लैथम और साउथी ने इस मैदान पर अपनी टीम के एकमात्र मैच में क्रमश: नाबाद 79 और 55 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद टीम 190 रन पर ढेर हो गई थी।

न्यूजीलैंड का कोई गेंदबाज भी खास सफलता हासिल नहीं कर पाया और भारत ने 34वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। स्पिनर ईश सोढ़ी और नीशाम ने एक-एक विकेट चटकाया। सेंटनर ने किफायती गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

PM नरेंद्र मोदी ने किया विश्व विजेता टीम का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

Wimbledon 2024 : बोपन्ना-एब्डेन दूसरे दौर में पहुंचे

रोहित शर्मा ने फैंस को देखते साथ ही दिखाई T20I WC ट्रॉफी (Video)

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए Team India ने पहनी खास जर्सी, जानें क्या हैं विशेषताएं

17 साल पहले मुंबई में हुई थी Victory Parade, बस का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More