कमाल के केन, अंगूठे में दर्द के दौरान शतक चूके पर तोड़ा फ्लेमिंग का रिकॉर्ड

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2023 (13:50 IST)
15 दिन पहले विलियमसन  को वनडे विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रन लेते समय चोटिल हो गए थे। मार्च 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान घुटना चोटिल होने के बाद विलियमसन का यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। और वह 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

ऐसा लग रहा था  कि भाग्य विलियमसन का साथ नहीं दे रहा है क्योंकि वह 18 अक्टूबर को  अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के अलावा 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ धर्मशाला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 अक्टूबर को पुणे में होने वाले मैच में खेलने के लिए फिट नहीं थे।

केन विलियमसन के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पहले से ही कर चुका था। आज भी जब वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे तो वह असहज लगे और लग रहा था कि उनके अंगूठे में उनको हल्का दर्द है। आज वह मैदान पर अपनी टीम के लिए उतरे क्योंकि यह मैच न्यूजीलैंड के लिए जीतना बहुत जरूरी है।

उन्होंने 70 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे, वह इफ्तिखार की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में फकर को कैच दे बैठे।। इस पारी के दौरान वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। उनसे पहले पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने वनडे विश्वकप की 33 पारियों में 1075 रन बनाए थे।  

विश्वकप 2019 में 578 रन जडकर जीता था मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता था। विलियम्सन को यह पुरस्कार पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रदान किया था।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप 2019 फाइनल में अपना पहला रन बनाने के साथ ही नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। विलियम्सन इस तरह एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए थे।

विलियम्सन ने फाइनल में 30 रन की पारी खेली थी। उनके इस विश्वकप में 10 मैचों से कुल 578 रन हो गए थे और उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया था। विलियम्सन कप्तान के तौर पर फाइनल से पहले एक विश्वकप में सर्वाधिक रनों के मामले में जयवर्धने की बराबरी पर थे।विलियम्सन विश्वकप के किसी भी सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले 4 कप्तानों में से एक हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

अगला लेख