Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

286 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी, नीदरलैंड के गेंदबाजों ने चौंकाया

हमें फॉलो करें 286 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी, नीदरलैंड के गेंदबाजों ने चौंकाया
, शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (17:51 IST)
PAKvsNED एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान ने टॉस हारकर नीदरलैंड के सामने 286 रन बनाए लेकिन उसे अपने सभी 10 विकेट खोकर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शर्मसार होना पड़ा।

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके पहले 3 विकेट सिर्फ 38 रनों पर ही सिमट गए। इसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और साऊद शकील ने 68 रन बनाकर टीम को संभाला लेकिन दोनों के आउट होते साथ ही टीम एक बार फिर संकट में आ गई।

शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने तेजी से शॉट लगाए लेकिन रन गति बढ़ाने के चक्कर में वह भी आउट हो गए। 286 रनों पर पाकिस्तान ऑल आउट हो गया और पूरे ओवर भी नहीं खेल पाया। बेस डी लीडे ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के बीच 120 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत ने पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 286 रन बनाये।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर पाकिस्तान एक समय मात्र 38 रन पर फखर जमान (12),इमाम उल हक (15) और बाबर आजम (5) का विकेट गंवा कर मुश्किलों में फंस गया था मगर रिजवान और सऊद ने नीदरलैंड के गेंदबाजों का संयम से सामना करते हुये टीम के स्कोर को 158 रन पर पहुंचाया जबकि बाद में मोहम्मद नवाज (39) और शादाब खान (32) ने स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने में महती भूमिका निभायी। पुछल्ले शाहीन शाह अफरीदी (13 नाबाद) और हारिस रउफ (16) ने आखिरी ओवरों में तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की मगर पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

रिजवान एक बार फिर पाकिस्तान के लिये संकट मोचक की भूमिका में नजर आये। मुश्किलों के भंवर में फंसी टीम की किश्ती को उन्होने सऊद की मदद से बाहर निकालने में सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होने नीदरलैंड की कम अनुभवी गेदबाजी आक्रमण का भरपूर फायदा उठाया और ढीली गेंदों पर बाउंड्री कमायी जबकि विकेट टू विकेट अच्छी गेंदो का सम्मान भी दिया। रिजवान 101 मिनट क्रीज पर टिके रहे और अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान आठ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। सऊद ने उनका भरपूर साथ दिया हालांकि उन्होने क्रीज पर जमने के बाद रिजवान की अपेक्षा तेज गति से रन बटोरे।
नीदरलैंड के बास डलीडे ( 62 रन पर चार विकेट) सर्वाधिक असरदार गेंदबाज बन कर उभरे। उन्होने न सिर्फ रिजवान का कीमती विकेट झटका बल्कि इफ्तिखार अहमद,शादाब खान और हसन अली के विकेट उखाड कर पाकिस्तान को बडे स्कोर की ओर जाने से रोका। कालिन एकरमैन ने बाबर आजम और हासिद रउफ के विकेट झटके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asian Games में भारत ने हॉकी में जीता गोल्ड मेडल, जापान को 5-1 से हराया