पाकिस्तान से मैच छीनने वाला द. अफ्रीकी खिलाड़ी है हनुमान भक्त, बल्ले पर लिखता है ॐ

Webdunia
शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (13:32 IST)
ज्यादातर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अमूमन ईसाई धर्म के अनुयायी रहते हैं। एक दो खिलाड़ी इस्लामिक मूल के भी हैं जैसे इमरान ताहिर , तबरेज शम्सी। लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी कि अभी के समय में एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है जो हुनमान जी की आराधना करता है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज हैं। जैसा कि नाम से ही लगता है केशव महाराज सनातन हिंदू धर्म के अनुयायी हैं । उन्हें हनुमान चालीसा भी कंठस्थ याद है। वह कोशिश करते हैं कि हर मंगलवार या शनिवार हनुमान जी का जाप कर सकें।

दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी स्पिनर केशव महाराज  ने 36 वनडे  मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं। यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में  मुसीबत की स्थिती में 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका नाम सुर्खियों में तब आया था जब उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 124 रन देकर 9 विकेट लिए थे।

तेज गेंदबाजी के लिए जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में एक स्पिनर को अपना स्थान बनाना बेहद मुश्किल का काम है। शायद यह बजरंगबली की ही कृपा है कि वह बीते कुछ सालों में दक्षिण अफ्रीकी टीम का ना केवल एक अहम हिस्सा हैं बल्कि भविष्य में कप्तान के तौर का विकल्प भी देखे जा रहे हैं।

बल्ले पर लिखा रहता है ऊं

पाकिस्तान के खिलाफ जीत से 21 रन दूर 8 और फिर जीत से 11 रन दूर 9 विकेट खो चुकी  दक्षिण अफ्रीका की टीम की जीत दिलाने में केशव महाराज का अहम योगदान रहा। उन्होंने नवाज की गेंद पर चौका मारकर टीम को 2 अहम अंक दिलवाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख