ICC World Cup की टीम मे चयन होने से चूक सकते हैं अश्विन, यह खिलाड़ी होने वाला है फिट

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (12:55 IST)
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक मैच का विश्राम लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे।

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘टीम प्रबंधन अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है। उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं। विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है।’’

उन्होंने कहा,‘‘जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है। यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी।’’यह भी पता चला है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कुछ दिनों का विश्राम दिया जाएगा।

सूत्रों ने कहा,‘‘टीम की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को विश्राम दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी करेंगे। पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीन-चार दिन का विश्राम दिया जाएगा।’’

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन एकमात्र ऑफस्पिनर हैं जो विश्वकप की योजना में सोचे जा रहे थे। अश्विन ने अब तक 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि रविचंद्रन अश्विन के पास वनडे विश्वकप में चयनित होने का सुनहरा अवसर है। लेकिन अगर अक्षर पटेल फिट हो जाते हैं तो भारतीय टीम शायद ही बदलाव की अंतिम तिथी 28 सितंबर को रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह देने का मौका दें।<>
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख