कप्तान रोहित शर्मा का कटा तीन बार चालान, 200 की स्पीड से भगा रहे थे लेम्बोर्गिनी

Webdunia
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (13:17 IST)
Rohit Sharma gets multiple fines for overspeeding : जहां एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक से एक बेहतरीन प्रदर्शन देकर और जिम्मेदारी से कप्तानी कर क्रिकेट जगत में एक उदाहरण सेट कर रहे हैं, वहीँ रोहित शर्मा Traffic Rules का उलंघन कर एक गलत उदाहरण भी जनता के सामने  रख रहे हैं।

मुंबई से पुणे, बांग्लादेश का (INDvsBAN) मैच खेलने जा रहे कप्तान रोहित शर्मा पर तेज गति से गाडी चलाने पर तीन बार चालान काटा गया। रिपोर्ट के मुताबिक वे पुणे-मुंबई एक्सप्रेस पर करीब 200 की स्पीड से अपनी लेम्बोर्गिनी चला रहे थे जबकि पुणे-मुंबई एक्सप्रेस पर अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है और हाईवे पर कई जगह केमरे लगे हुए हैं जिस से ज़्यादा स्पीड होने पर चालान भेज दिया जाता है। ट्रफिक ऑफिसर ने बताया कि रोहित शर्मा करीब 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे जहां कई बार स्पीड 215 के पास भी हुई। इतनी तेज गति के कारण रोहित शर्मा के नाम तीन ऑनलाइन चालान कटे। (Three Chalans for Rohit Sharma for breaking traffic rules)
<

भाई गाड़ी थोड़ा धीरे चलाओ

Rohit Sharma was fined on three occasions for speeding on the Mumbai-Pune highway.

He was breaching the 200 kilometers per hour speed limit while at the wheel.#RohitSharma pic.twitter.com/E3eNtEuDGL

— Upsc Civil Services Exam (@UpscforAll) October 18, 2023 >
कप्तान हो या कॉमन मैन, नियमों का पालन हर एक को करना होगा
Traffic Police ने Rohit Sharma के इस मामले पर कोई रियायत नहीं बरती और इसे गंभीरता से लिया गया। भारतीय टीम के कप्तान हो या एक कॉमन सिटीजन, किसी को भी Traffic Rules को नहीं तोडना चाहिए। जितनी ज़्यादा हो सके उतनी सावधानी बरतनी चाहिए।  
 
पिछले साल तेज गति से कार चलाने की वजह से दिसंबर में ऋषभ पंत के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था  जिसकी वजह से उन्हें काफी चोंट आई थी, जिसके कारण उनका 2023 पूरा रिकवर होने में ही चला गया और वे क्रिकेट के मैदान में टीम का हिस्सा नहीं बन सके। Traffic Rules इसीलिए बनाए गए हैं ताकि उनका पालन कर व्यक्ति किसी भी दुर्घटना से दूर रह सके। इनका पालन हर एक व्यक्ति को करना ज़रूरी है। 
Show comments

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

रोहित कोहली की जगह लेने का सोचना भी शुभमन गिल को दबाव में ला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

नीरज चोपड़ा की जगह किशोर जेना पर होगी निगाहें, ओलंपिक से पहले डायमंड लीग में भाग लेंगे यह खिलाड़ी

More