Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाहरी साजिश है श्रीलंका क्रिकेट टीम के फ्लॉप शो का कारण, चयनकर्ता ने दिया अटपटा सा बयान

हमें फॉलो करें बाहरी साजिश है श्रीलंका क्रिकेट टीम के फ्लॉप शो का कारण, चयनकर्ता ने दिया अटपटा सा बयान
, शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (15:39 IST)
मुख्य चयनकर्ता प्रमोदया विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के पीछे बाहरी साजिश है।श्रीलंकाई क्रिकेट टीम शुक्रवार की सुबह भारत से लौट आई। उसे बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से हराया।खराब प्रदर्शन के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विक्रमसिंघा ने कहा ,‘‘ मुझे दो दिन का समय दीजिये। फिर सब कुछ बता दूंगा। यह बाहरी साजिश का परिणाम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बहुत दुखी हूं। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’’श्रीलंकाई टीम विश्व कप में नौ में से दो मैच ही जीत सकी जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। भारत के खिलाफ तो टीम 56 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद खेलमंत्री ने पूरी संचालन ईकाई को बर्खास्त कर दिया लेकिन अदालत में अपील के बाद उसे बहाल किया गया।बृहस्पतिवार को सरकार और विपक्ष ने संसद में संयुक्त प्रस्ताव रखकर श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन के इस्तीफे की मांग की।

कोच सिल्वरवुड ने लंकाई बल्लेबाजी को कोसा

मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने गुरूवार को यहां न्यूजीलैंड से मिली पांच विकेट हार के बाद विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी में अनिरंतरता को जिम्मेदार ठहराया।श्रीलंका की नौ लीग चरण मैच में यह सातवीं हार थी जिससे वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गयी। शीर्ष आठ टीम 2025 में चैम्पिंयस ट्राफी के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।

सिल्वरवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए अनिरंतर बल्लेबाजी ही कारण है। यह कहना उचित होगा। हम पिछले कुछ मैच देखेंगे कि हम मौके चूक गये। ऐसे भी मैच रहे जिसमें अगर हमें मौके मिले होते तो यह काफी अलग दिख सकता था। ’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन तथ्य यही है कि हम अनिरंतर रहे और हम लंबे समय से इसी में सुधार पर काम रहे थे और हमें इसी पर काम जारी रखने की जरूरत है। ’’सिल्वरवुड ने कहा कि बल्लेबाजों को और निरंतर होने की जरूरत थी।उन्होंने कहा, ‘‘जब हम वापस जायेंगे और देखेंगे कि इस टूर्नामेंट में क्या हुआ तो यह बल्लेबाजी ही होगी जिस पर हमें ध्यान देना होगा।’’

सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘हमें अच्छे विकेट पर बोर्ड पर रन जुटाना शुरू करने की जरूरत है ताकि अन्य टीमों पर दबाव बना सकें। ’’इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि खराब क्षेत्ररक्षण ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में निराश किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है क्योंकि मेरा मतलब है कि हमने टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे कैच छोड़े जिनका हमें काफी नुकसान हुआ। हम इस पर भी लगातार काम कर रहे हैं। ’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेमीफाइनल या फिर चैंपियन्स ट्रॉफी का टिकट, पाक बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में दांव पर बहुत कुछ