Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेंडिस और समराविक्रमा के शतक की मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 का टारगेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें srilanka puts a target of 345 runs infront of pakistan in 8th match of odi world cup
, मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (19:01 IST)
PAKvsSL ODI World Cup :  कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समराविक्रमा (108) के बीच 111 रन की तूफानी साझीदारी की मदद से श्रीलंका ने मंगलवार को विश्व कप 2023 के  मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 344 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहाँ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। 
 
 

इस मैच में कुसल मेंडिस का बल्ला पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आग उगला है साथ ही नए बल्लेबाज समराविक्रमा ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी टीम  दबाव डाला। दोनो बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 111 रन जोड़े। मेंडिस ने अपनी शतकीय पारी में 77 गेंद खेल कर 14 चौके और छह छक्के लगाए। वह हसन अली की गेंद पर डीप मिड विकेट पर सीमा रेखा के पास खड़े इमाम उल हक के हाथाें आउट हुए लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी ने श्रीलंका को एक अच्छे मुकाम पर लाकर खड़ा करने का काम किया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन द्रविड़ से मिला नाम राचिन, विश्वकप डेब्यू पर 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले इस कीवी खिलाड़ी के पिता हैं बेंगलुरु से