नीदरलैंड के 3 क्रिकेटर हैं भारतीय मूल के, रिश्तेदारों के सामने खेलने पर हैं उत्साहित (Video)

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (12:35 IST)
नीदरलैंड के तेजा निदामानुरू, आर्यन दत्त और विक्रम सिंह जब शुक्रवार को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले विश्व कप मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे तो शायद उनकी आंखों में आंसू की कुछ बूंदें होंगी।इनके लिए भारत की यात्रा सिर्फ क्रिकेट के सबसे भव्य मंच पर अपना कौशल दिखाने से नहीं जुड़ी बल्कि यह अपनी जड़ों से जुड़ना भी है।

उन्हेंने कहा, ‘‘अपने जन्मस्थल भारत में विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाई करने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।तेजा ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि जब राष्ट्रगान होगा और मेरा परिवार हैदराबाद में स्टैंड में होगा तो हल्के से आंसू आ जाएंगे।’’

विक्रम हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच के नौ दिन बाद 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने तीसरे विश्व कप मैच के लिए नीदरलैंड की धर्मशाला यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।यह 20 वर्षीय ऑलराउंडर उस विस्तारित ब्रेक के दौरान जालंधर के चीमा खुर्द में अपने रिश्तेदारों से मिलना चाहता था।

विक्रम ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा करने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि मैं जालंधर में हमारे घर जाऊंगा और अपने रिश्तेदारों से मिलूंगा। निश्चित रूप से मैं उन्हें हमारे कुछ मैचों का दौरा कराने की कोशिश कर रहा हूं, उम्मीद है कि धर्मशाला या लखनऊ में।’’

तेजा ने कहा, ‘‘मेरे नाम नीदरलैंड के लिए सबसे तेज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक है और मुझे इस पर गर्व है। हमारे जीतने और विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के कारण यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी जब आप प्रवाह में होते हैं तो चीजें होती हैं और मैं उस स्थिति में रहने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करता हूं ताकि मैं स्वतंत्रता के साथ खेल सकूं। मुझे खुशी है कि दबाव में इसे पूरा किया जा सकता है।’’

नीदरलैंड के क्रिकेटरों के लिए पूरे साल खेलते रहने में एकमात्र बाधा लंबी यूरोपीय सर्दी है।पंजाब के हाशियारपुर के ताल्लुक रखने वाले 20 साल के ऑफ स्पिनर आर्यन ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट के बिना रहने से बचने का तरीका ढूंढ लिया है।

आर्यन ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी या तो सर्दियों में विदेश जाते हैं और दक्षिणी गोलार्ध की गर्मियों में खेलते हैं या राष्ट्रीय टीम के साथ रहते हैं और इंडोर प्रशिक्षण लेते हैं।’’धर्मशाला में नीदरलैंड के मैच में अपने रिश्तेदारों को लाने की योजना बना रहे आर्यन ने कहा, ‘‘हम सर्दियों में अन्य देशों का भी दौरा करते हैं और उदाहरण के लिए दक्षिण अफ्रीका में कई शिविर लगाते हैं।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

3 साल तक Hybrid Model में होगा INDvsPAK मुकाबला, ICC ने लगाई मुहर

2024 में चमक फीकी होने पर भी नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स के अकेले ध्वजवाहक

चोटिल केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज बाहर

विराट कोहली ने खोया आपा, परिवार को लेकर महिला ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से तीखी बहस [VIDEO]

कमिंस को जो छक्का मारे वह बल्लेबाजी कर सकता है, गूगल के पिचई और मस्क ने बुमराह के बारे में यह कहा

अगला लेख