48 साल में पहली बार 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज वनडे विश्वकप के लिए नहीं कर पाई क्वालिफाय

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2023 (19:19 IST)
48 सालों के इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज क्रिकेट Westindies के लिए सबसे काला दिन सामने आया है। वनडे विश्वकप क्वालिफायर में Scotland स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेटों से हराकर अक्टूबर नवंबर में भारतीय जमीन पर होने वाले वनडे विश्वकप ODI World Cup से बाहर कर दिया है।1975 और 1979 का वनडे विश्वकप जीत चुकी वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड की टीम ने पिछले साल हुए टी-20 विश्वकप में भी ग्रुप चरण में मात देकर सुपर 12 में नहीं पहुंचने दिया था।

वनडे विश्वकप क्वालिफायर में सुपर सिक्स के शुरुआत में वेस्टइंडीज 0 अंक लेकर पहुंचा था क्योंकि उसे ग्रुप चरण में मेजबान जिम्बाब्वे से 35 रन और नीदरलैंड से सुपर ओवर में हार मिली थी।  वेस्टइंडीज के अगले 2 मुकाबले ओमान और श्रीलंका से है। अगर यह 2 मैच वेस्टइंडीज जीत भी ले तो भी वह वनडे विश्वकप क्वालिफायर के फाइनल में जगह नहीं बना सकता क्योंकि श्रीलंका और जिम्बाब्वे के 6-6 अंक है।

दो बार की विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज ऐतिहासिक उलटफेर में शनिवार को स्कॉटलैंड से सात विकेट से हारकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 की दौड़ से बाहर हो गयी।

विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 चरण में विंडीज टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर ऑलआउट हो गयी। स्कॉटलैंड ने 183 रन का लक्ष्य 43.3 ओवर में हासिल कर कैरिबियाई टीम का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया। एकदिवसीय क्रिकेट के शुरुआती दौर में उसे प्रासंगिकता देने वाली वेस्ट इंडीज इस झकझोर देने वाली हार के कारण पहली बार विश्व कप में हिस्सा नहीं लेगी।

विश्व कप क्वालीफायर के पहले चरण में ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड से हारने वाली कैरिबियाई टीम का निम्न-स्तरीय क्रिकेट यहां भी जारी रहा और उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

वेस्ट इंडीज के छह विकेट 81 रन पर गिरने के बाद जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने कुछ देर के लिये पारी को संभाला। होल्डर-शेफर्ड के बीच सातवें विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी हुई, हालांकि यह विंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं थी। होल्डर ने 79 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 45 रन बनाये, जबकि शेफर्ड ने 43 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

जब वेस्ट इंडीज का स्कोर 158 रन था तब दोनों बल्लेबाज तीन गेंद के अंदर आउट हुए। वेस्ट इंडीज आखिरी दो विकेट गंवाने से पहले मात्र 23 रन जोड़ सकी और 181 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज क्रिस्टोफर मैकब्राइड भले ही पारी की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन क्रॉस और मैकमुलन ने सराहनीय धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। क्रॉस-मैकमुलन के बीच दूसरे विकेट के लिये 125 रन की शतकीय साझेदारी हुई, जिसने कैरिबियाई गेंदबाजी को पस्त कर दिया। मैकमुलन ने 106 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 69 रन बनाये जबकि शेफर्ड ने उनका विकेट लेकर शतकीय साझेदारी समाप्त की।

क्रॉस इसके बाद भी क्रीज़ पर जमे रहे और उन्हें कुछ देर के लिये जॉर्ज मंसी (33 गेंद, 18 रन) का साथ मिला। अकील हुसैन ने 162 रन के स्कोर पर मंसी का विकेट निकाला, हालांकि इस समय तक मैच वेस्ट इंडीज के हाथ से मैच निकल चुका था।

रिची बेरिंगटन 14 गेंद पर 13 रन बनाकर अविजित रहे। मैथ्यू क्रॉस 107 गेंद पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजयी चौका लगाकर स्कॉटलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई।स्कॉटलैंड का अगला मुकाबला मंगलवार को ज़िम्बाब्वे से होगा, जबकि वेस्ट इंडीज़ बुधवार को ओमान से भिड़ेगी।
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

T20 World Cup : रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया संन्यास, नहीं मिलेगा द्रविड़ का साथ

T20I World Cup के मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने जसप्रीत बुमराह, चटकाए 15 विकेट

बिना कोई मैच हारे T20I विश्वकप जीतने वाली पहली टीम बना भारत

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

अगला लेख
More