INDvsAUS बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां 30 ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 152 रन करके अपना पलड़ा भारी रखा।हालांकि क्रिकेट फैंस की मानें तो जब भारत का स्कोर 100 से कम था और कोहली अर्धशतक जड़ने वाले थे तो फिलीस्तीन समर्थक उनके पास आया जिससे उनका ध्यान भंग हो गया। इसके बाद से ही विराट कोहली असहज लगे थे और 54 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। फैंस ने इस कारण फिलिस्तीन समर्थन को ट्विटर पर पनौती कहने लग गए।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कोहली (54) और लोकेश राहुल (नाबाद 39) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर मेजबान टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (17 रन पर दो विकेट) ने हालांकि 29वें ओवर में कोहली को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बनाए रखा। तीस ओवर बीतने पर रविंद्र जडेजा एक रन बनाकर राहुल का साथ निभा रहे थे।
कोहली और राहुल की साझेदारी के दौरान रन गति में गिरावट आई लेकिन दोनों शुरुआती झटकों के बाद 18 ओवर से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट से महरूम रखा।इससे पहले कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया।
कप्तान रोहित शर्मा (47) ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने जोश हेजलवुड पर दो चौके जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।शुभमन गिल (04) हालांकि मिशेल स्टार्क की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच दे बैठे।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने स्टार्क पर लगातार तीन चौकों के साथ सातवें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। भारत ने 6.3 ओवर में अर्धशतक पूरा किया जो एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में किसी टीम के रनों का सबसे तेज अर्धशतक है।
रोहित ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर को हवा में लहरा बैठे और ट्रेविस हेड ने कवर्स से पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे।
पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (04) ने मैक्सवेल पर चौके से खाता खोला लेकिन अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया।कोहली ने एडम जंपा पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया।
बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कसा जिससे रन गति में गिरावट आई। अय्यर के 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके बाद भारत को अगली बाउंड्री के लिए 97 गेंद तक इंतजार करना पड़ा। लोकेश राहुल ने 27वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर पैडल स्कूप के साथ फाइन लेग पर चौका मारा।
कोहली ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 56 गेंद में मौजूदा विश्व कप का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया।कोहली हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद कमिंस की उछाल लेती गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 63 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।