'Chase Master' Virat Kohli : बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी, पीछा करते वक़्त बन जाता है 'Beast'

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (15:24 IST)
कृति शर्मा
Virat Kohli Records : भारतीय स्टार बल्लेबाज Virat Kohli ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आज के युग में क्रिकेट जगत के चेस मास्टर हैं (Greatest Chaser in Cricket World).. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब भी भारत बड़े मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाता है, तो वह बाधा को शांति से स्वीकार करते हैं और धैर्य के साथ उस पर काबू पाते हुए टीम को लक्ष्य के नजदीक ले जाते हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके पास हर चीज के लिए हमेशा एक योजना होती है और उन्हें अच्छी तरह उन योजनाओं को सफल करना भी आता है।
<

Virat Kohli is colour blind. He thrashes every colour equally pic.twitter.com/EbjsQeO6zm

— Sagar (@sagarcasm) October 22, 2023 >In-Form विराट कोहली
22 अक्टूबर को धर्मशाला (Dharamsala INDvsNZ) में इस मैच से पहले तक सभी मैच जीतने वाली टीमों (भारत और न्यूज़ीलैंड) के बीच एक बड़ा मैच खेला गया जहां भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हरा दिया और अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। भारत अब एकमात्र ऐसी टीम है जिसने इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा, सभी पांच जीते और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर विराजमान हैं। भारत की लगभग सभी जीतों में विराट कोहली फॉर्म में नज़र आएं हैं। लगता है वर्ल्ड कप से पहले ही उन्होंने यह सुनिश्चित कर लिए था कि वह किसी भी तरह से भारत की हर जीत में अपना योगदान देंगे और ऐसा ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में भी किया। 
<

4 fifty-plus scores in 5 innings 

King Kohli has been unstoppable in the 2023 ODI World Cup #ViratKohli #India #INDvsNZ #Cricket #ODIs #WorldCup pic.twitter.com/Ezozrs2dAg

— Wisden India (@WisdenIndia) October 22, 2023 >
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत को एक स्थिर पारी की जरूरत थी, तब विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली और भारत को मैच जिताने में मदद की (Virat Kohli 95 against NZ)। 20 साल में यह पहली बार है जब भारत ने वनडे विश्व कप टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराया। उनकी खूबसूरत पारी के बाद से हर किसी की जुबान पर विराट कोहली का नाम है और वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं (Virat Kohli Trending on Social Media)। यहां तक ​​कि जो लोग विराट कोहली को पसंद नहीं करते थे, उन्होंने भी इस तथ्य से समझौता कर लिया है कि वह इस क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।
 
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली 
-पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रन बनाए थे।
-उन्होंने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 56 में से 55* रन बनाए थे। 
-उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाए थे। 
-उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 103* रन बनाकर अपना 48वां वनडे शतक पूरा किया था। 
-22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन बनाए और भारत को अपनी लगातार पांचवी जीत दिलवाने में मदद की। 
<

Virat Kohli is averaging 118 at the #CWC23  pic.twitter.com/lo7MwfQiWf

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 23, 2023 >
'Chase Master' Virat Kohli
इस वनडे विश्व कप में उनका औसत 118 है। वनडे प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके नाम शानदार रिकॉर्ड हैं। विराट कोहली ने वनडे में सफल रन चेज में 96 पारियां खेली हैं.
 
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर
सचिन तेंदुलकर, अपने युग के महानतम, ऐसे खिलाड़ी जिनकी कई लोग प्रशंसा करते हैं और युवा उन्हें अपना आदर्श मानते हैं, उनके नाम पर 49 वनडे शतक हैं। इस युग के स्टार विराट कोहली के नाम 48 वनडे शतक हैं, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ एक शतक दूर हैं
<

Most runs in ODI history:

Sachin - 18426 (452 innings)
Sangakkara - 14234 (380 innings)
Ponting - 13704 (365 innings)
Kohli - 13437 (274 innings)

Virat Kohli becomes the 4th leading run-getter in ODI history. pic.twitter.com/0JOwAzIgl2

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2023 >
 
विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
31 विश्व कप मैचों में, कोहली ने 55.36 की प्रभावशाली औसत से 1,384 रन बनाए हैं। उनके विश्व कप रिकॉर्ड में तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 107 है। यह प्रदर्शन उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला और भारत का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनाता है।
<

Most ODI runs in a calendar year for Virat Kohli:
1384 in 2017 *
1381 in 2011
1268 in 2013
1054 in 2014
1026 in 2012#INDvNZ

— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 29, 2017 >
 
इस दिन पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होश उड़ा देने वाला विराट का 'चेस'
आपको याद दिला दें कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में एमसीजी मैदान पर जब भारत की सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं और ऐसा लग रहा था कि वह जीत नहीं पाएगा, तब विराट कोहली की धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली थी। जब मजबूत लक्ष्य की जरूरत थी तो विराट शांत रहे और 53 गेंदों पर 82 रन बनाए। यह विराट कोहली के अब तक के सबसे प्रतिष्ठित चेज़ में से एक था। 
<

Virat Kohli played the Greatest T20I knock ever on this day in 2022 against Pakistan at MCG....!!

The hopes were down, India on the verge of humiliation then King stands up and played an ultimate knock in cricket history  pic.twitter.com/z0Zxt7smw6

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 22, 2023 > <

2022 में इस दिन, विराट कोहली ने MCG में T-20 World Cup में 53 गेंदों में 82 रन बनाकर पाकिस्तान के हाथों से जीत छीन ली।#ViratKohli #ViratKohli #KingKohli #ODIWorldCup2023 #CWC23 #INDvsPAK #INDvPAK #INDvsNZ #NZvsIND #OTD #OnThisDay #CricketWorldCup #Cricket #WorldCup2023 pic.twitter.com/nCol61e9ts

< — Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) October 23, 2023 >
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया