INDvsAUS Final Toss Updates : जब जब World Cup के Final में भारत ने Toss हारा है वे वर्ल्ड कप जीतें हैं। 1983 में Kapil Dev टॉस हार गए थे लेकिन उन्होंने मैच जीता था, ऐसा ही 2011 में MS Dhoni के वक्त हुआ था, आज भी क्या ऐसा ही होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ICC World Cup 2023 के रविवार को खेले जा रहेे फाइनल में मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज Narendra Modi Stadium अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने टॉस जीतने के बाद कहा कि विकेट ड्राई लग रही है और ओस के फैक्टर को देखते हुए उन्होंने बाद में बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।
हालांकि भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने भी कहा है कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करते इसलिए दोनों टीमों को जो चाहिए था वह मिल गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सेमीफाइनल वाली एकादश टीम के साथ ही दोनों कप्तान ने मैदान में उतरने का फैसला किया है।
जानकारों के अनुसार पिच ड्राई नजर आ रही है, ऐसे में स्पिनर्स आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारत पाकिस्तान मुकाबले की तुलना में पिच अलग नजर आ रही है। पिच को ज्यादा रोल नहीं किया गया है। खेल के प्रगति के साथ-साथ पिच धीमी होती चली जाएगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया:ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क