एम्बुलेंस में बेहोश महिला से गैंगरेप, अस्‍पताल का स्‍टाफ बना हैवान, कर दी दरिंदगी, इसलिए एम्बुलेंस में आई थी पीड़िता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 26 जुलाई 2025 (17:13 IST)
बिहार के गयाजी जिले से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बीते गुरुवार को होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान एक महिला बेहोश हो गई। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में एम्बुलेंस चालक और टेक्निशियन ने मिलकर महिला से गैंगरेप किया। जब यह मामला सामने आया तो हंगामा मच गया। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के गयाजी जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि सरकारी भर्ती परीक्षा के दौरान बेहोश होने के बाद उसे अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि होमगार्ड भर्ती अभियान में शामिल पीड़िता द्वारा पहचाने गए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्‍या है पूरा कांड : पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि 24 जुलाई को जब महिला बेहोश हो गई, तो उसे एंबुलेंस से गयाजी स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। होश में आने पर महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ एंबुलेंस के अंदर बलात्कार किया गया। इसके बाद हमने एंबुलेंस में मौजूद चालक और एक तकनीशियन को हिरासत में लिया। महिला ने भी उनकी पहचान कर ली। आरोपियों का जवाब संतोषजनक नहीं था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत उन पर मामला दर्ज किया गया। कौशल ने कहा कि शिकायतकर्ता की मेडिकल जांच पूरी हो गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सियासत भी हुई तेज : इस बीच, राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का समर्थन करने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और विपक्ष ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। गयाजी में एक रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होने से पहले, पासवान ने पटना में पत्रकारों से कहा कि यह घटना निंदनीय है। दोषियों को भले ही पकड़ लिया गया हो, लेकिन प्रशासन ऐसे अपराधों को रोकने में असमर्थ है। स्थिति भयावह है और मुझे खेद है कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जो कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में असमर्थ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने दावा किया कि गयाजी की घटना कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति को दर्शाती है। हमारी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लड़की को न्याय मिले।
Edited By: Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

उल्लू से लेकर आल्ट तक ‘डर्टी पिक्‍चर’ वाले ऐप्‍स को सरकार ने किया बैन, एकता कपूर ने क्‍या सफाई दी?

Atal Pension Yojana : योजना में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाया पैसा, 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन, अटल पेंशन योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट

बिहार सरकार को समर्थन देने का दुख, नीतीश से क्यों नाराज हैं चिराग पासवान

IIT किया IAS बने, नीति आयोग में नौकरी की, अब बन गए सोशल मीडिया स्‍टार, क्‍यों वायरल हैं कशिश मित्‍तल?

कारगिल दिवस पर बोले सीएम योगी, पाक को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे

अगला लेख