Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणे में बैंक में लूट के दौरान प्रबंधक की गोली लगने से मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें pune
, बुधवार, 24 नवंबर 2021 (23:35 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले की जुन्नार तहसील में बुधवार को एक सहकारी बैंक में लूट के दौरान हुई गोलीबारी में प्रबंधक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान राजेंद्र भोर (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है।
 
नारायणगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में करीब 1 बजकर 50 मिनट पर तंडाली गांव में अनंत बिगर शेती सहकारी पतसंस्था में हुई।
 
उन्होंने कहा कि 'हेल्मेट पहने दो व्यक्ति बैंक में घुसे और गोलीबारी करने के बाद कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान भोर को गोलियां लग गईं और उन्हें एक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।'
 
जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने कहा कि अनुमान है कि लुटेरों ने बैंक से दो लाख रुपये लूट लिये। मामले की जांच जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खौफनाक, बुलंदशहर में खूनी संघर्ष, उधार के पैसे मांगने पर 2 सगे भाइयों को मारी गोली