Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कब्रिस्तान में जीवित हो उठी लाश! पति दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार

हमें फॉलो करें कब्रिस्तान में जीवित हो उठी लाश! पति दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार
, बुधवार, 4 मई 2022 (10:40 IST)
मामला कोई 7 महीने पुराना है। सफदर का बगीचा निवासी इकबाल ने अपनी बेटी आफरीन का निकाह 2014 में बागजाला निवासी इमरान के साथ किया था। 25 जुलाई 2017 को आफरीन की मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसे जहर देकर मार डाला और शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर इकबाल ने अदालत की शरण ली।
 
अदालत के आदेश पर पुलिस ने पति इमरान और ससुराल पक्ष के कमरजहां, रईस, जिकरान के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दफनाने के करीब 1 महीने बाद शव को बरेली रोड स्थित कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया।
 
मुकदमे के विवेचक सीओ दिनेश चंद्र ढौडियाल के निर्देश पर इस मामले में पुलिस ने डीएनए और कब्र की मिट्टी एवं विसरा की जांच करने के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। पुलिस का कहना है कि डीएनए माता-पिता से मैच होने पर पता चला कि कब्र से निकाली गई लाश आफरीन की ही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIC का IPO : ‘सब्सक्रिप्शन’ के लिए खुला सबसे बड़ा आईपीओ, जानिए कौन कर सकता है अप्लाय?