Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

4 प्रेमियों संग मिलकर पत्नी ने कर डाले पति के 3 टुकड़े...

Advertiesment
हमें फॉलो करें 4 प्रेमियों संग मिलकर पत्नी ने कर डाले पति के 3 टुकड़े...
, गुरुवार, 10 मई 2018 (13:49 IST)
गोवा। एक दिल दहलाने अपराध में एक 30 वर्षीय महिला ने अपने 4 प्रेमियों की मदद से पहले पति की हत्या की और फिर उसके शव के 3 टुकड़े कर 100 किमी दूर द्फना दिए। 
 
हत्या में शामिल चार प्रेमियों की पहचान राजस्थान के पंकज पंवार, मारेगाओ के अकीम, आदित्य गुज्जर और अब्दुल शेख के तौर पर हुई है। इसमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आदित्य अभी फरार है। 
 
पुलिस ने बताया कि बसवराज नॉर्थ गोवा में ड्राइवर था। उसकी पत्नी के कई पुरुषों के साथ अवैध संबंध थे। बसवराज को कल्पना पर शक हो गया। एक अप्रैल को दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। 
 
पुलिस के मुताबिक, झगड़े के बाद कल्पना ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर बसवराज की हत्या का प्लान बनाया। उसने अपने चारों प्रेमियों को बुलाया। कल्पना ने बसवराज के गले में रस्सी कसी और आदित्य ने उसका पैर पकड़कर नीचे गिरा दिया। बाकी तीनों ने मिलकर बसवराज के तीन टुकड़े किए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ा खुलासा, नरेन्द्र मोदी को मारना चाहता था इस्लामिक स्टेट से जुड़ा संदिग्ध