Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : 2 परिवारों के बीच झड़प में बम फेंके जाने से 1 की मौत, 15 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP : 2 परिवारों के बीच झड़प में बम फेंके जाने से 1 की मौत, 15 घायल
, सोमवार, 15 अगस्त 2022 (15:23 IST)
महू। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू कस्बे में 2 परिवारों के बीच झड़प के दौरान बमबारी किए जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात को महू तहसील के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में हुई।
 
बड़गोंदा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने कहा कि सुनील कौशल और दिनेश कौशल के परिवार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दिनेश कौशल की तरफ से एक व्यक्ति ने सुनील कौशल के परिवार के सदस्यों पर बम से हमला कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि बमबारी में सुनील के बेटे वैभव की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें महू के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
कुमार के मुताबिक महू के अनुविभागीय अधिकारी अक्षत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशिकांत कनकने और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों के बयान दर्ज कराए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक दल ने और बमों की तलाशी के लिए बेरचा गांव के कई घरों पर छापेमारी की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nitish Kumar : तेजस्वी से एक कदम आगे निकले नीतीश, 15 अगस्त पर किया 20 लाख नौकरियों का ऐलान