Murder Mystery - टिश्यू पेपर पर लिखा टूटे रिश्ते का दर्द, पति से नफरत और बेटे की मर्डर मिस्‍ट्री से पुलिस भी हैरान

बेटे की हत्‍या का नहीं पछतावा, मर्डर की इस कहानी से पुलिस भी उलझी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (16:45 IST)
हालांकि सूचना ने बेटे की हत्‍या के लिए खुद को जिम्‍मेदार बताया है। उसने यह भी बताया कि उसने इसलिए बेटे को मौत के घाट उतार दिया क्‍योंकि उसका चेहरा उसके पति वैंकटरमन से मिलता जुलता था। जिससे उसका विवाद चल रहा था और उससे अलग रह रही थी।

टिश्यू पेपर पर लिखा दर्द : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि गोवा पुलिस को कैंडोलिम के होटल सोल बनयान ग्रैंड के कमरा नंबर 404 की चैंकिग में कुछ टिश्यू पेपर मिले हैं। इन पर आईलाइनर से सूचना सेठ ने अपने टूटे रिश्ते का दर्द, पति से नफरत और बेटे की हत्या की कहानी लिखी है।

जांच में सहयोग नहीं : गोवा के कैलंगुट पुलिस थाने के इंस्पेक्टर परेश नाइक और उनकी टीम सूचना सेठ से पूछताछ कर रही है। हालांकि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही है। न ही उसे अपने किए का कोई पछतावा है।

जांच के लिए लैब भेजे गए टिश्यू : जिस टिश्‍यू पेपर पर सूचना ने अपने पति से अलग होने, टूटे रिश्‍ते का दर्द और बेटे की हत्‍या की कहानी को अपने आईलानर से बयां किया है, उसे पुलिस अब जांच के लिए लैब भेज रही है। जांच के बाद ही यह सामने आ सकेगा कि सूचना कितना सच बोल रही है और कितना झूठ। इस जांच के बाद यह भी पता चल सकेगा कि टिश्‍यू पेपर पर लिखी हेंडराइटिंग सूचना की है या किसी और की।

क्‍या लिखा टिश्‍यू पेपर पर : टिश्‍यू पेपर पर सूचना ने अपने और पति के कड़वे रिश्ते के बारे पूरी कहानी दर्ज की है। हालांकि नोट में क्या-क्या लिखा है? यह पता नहीं चल पाया, लेकिन कुछ रिपोर्ट की माने तो उसने लिखा है कि वह रमन को बच्चे से मिलने की अनुमति देने वाले कोर्ट के आदेश से कैसे नाखुश थी? इससे उसकी मानसिक स्थिति का पता चलता है। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।

पति से नफरत में बेटे की हत्‍या : 39 वर्षीय सूचना सेठ पर पति से रिश्‍तों में खटास के चलते 4 साल के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। वह गोवा पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस एक तरफ उससे पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ उसका मेडिकल और मेंटल चैकअप करा रही है। सूचना सेठ 6 जनवरी को बेंगलुरु से गोव आई थी। उसने कैंडोलिम के होटल में स्टे किया।

ऐसे आई गिरफ्त में : सूचना सेठ 8 जनवरी तक गोवा में रही, लेकिन 8 जनवरी की रात को उसने अपने 4 साल के बेटे चिन्यम को मार दिया। 9 जनवरी की सुबह वह सूटकेस में बेटे की लाश के साथ कनार्टक से पकड़ी गई। होटल के स्टाफ ने टैक्‍सी में जाने की बात कही जब पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने सतर्कता और चालाकी दिखाते हुए पुलिस से कन्‍नड में बात की, इस समय सूचना उसी की टैक्‍सी में बैठी थी। दूसरी भाषा में बात करने से सूचना को समझ नहीं आया कि टैक्‍सी ड्राइवर ने उसके बारे में कोई बात की है और इस तरह वो पुलिस की गिरफ्त में आ गई।
Edited By : Navin Rangiyal
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, एक और मौका देने का ऐलान, क्या बनाएंगी उत्तराधिकारी

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

अगला लेख