Murder Mystery - टिश्यू पेपर पर लिखा टूटे रिश्ते का दर्द, पति से नफरत और बेटे की मर्डर मिस्‍ट्री से पुलिस भी हैरान

बेटे की हत्‍या का नहीं पछतावा, मर्डर की इस कहानी से पुलिस भी उलझी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (16:45 IST)
हालांकि सूचना ने बेटे की हत्‍या के लिए खुद को जिम्‍मेदार बताया है। उसने यह भी बताया कि उसने इसलिए बेटे को मौत के घाट उतार दिया क्‍योंकि उसका चेहरा उसके पति वैंकटरमन से मिलता जुलता था। जिससे उसका विवाद चल रहा था और उससे अलग रह रही थी।

टिश्यू पेपर पर लिखा दर्द : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि गोवा पुलिस को कैंडोलिम के होटल सोल बनयान ग्रैंड के कमरा नंबर 404 की चैंकिग में कुछ टिश्यू पेपर मिले हैं। इन पर आईलाइनर से सूचना सेठ ने अपने टूटे रिश्ते का दर्द, पति से नफरत और बेटे की हत्या की कहानी लिखी है।

जांच में सहयोग नहीं : गोवा के कैलंगुट पुलिस थाने के इंस्पेक्टर परेश नाइक और उनकी टीम सूचना सेठ से पूछताछ कर रही है। हालांकि उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह जांच में पूरी तरह से सहयोग नहीं कर रही है। न ही उसे अपने किए का कोई पछतावा है।

जांच के लिए लैब भेजे गए टिश्यू : जिस टिश्‍यू पेपर पर सूचना ने अपने पति से अलग होने, टूटे रिश्‍ते का दर्द और बेटे की हत्‍या की कहानी को अपने आईलानर से बयां किया है, उसे पुलिस अब जांच के लिए लैब भेज रही है। जांच के बाद ही यह सामने आ सकेगा कि सूचना कितना सच बोल रही है और कितना झूठ। इस जांच के बाद यह भी पता चल सकेगा कि टिश्‍यू पेपर पर लिखी हेंडराइटिंग सूचना की है या किसी और की।

क्‍या लिखा टिश्‍यू पेपर पर : टिश्‍यू पेपर पर सूचना ने अपने और पति के कड़वे रिश्ते के बारे पूरी कहानी दर्ज की है। हालांकि नोट में क्या-क्या लिखा है? यह पता नहीं चल पाया, लेकिन कुछ रिपोर्ट की माने तो उसने लिखा है कि वह रमन को बच्चे से मिलने की अनुमति देने वाले कोर्ट के आदेश से कैसे नाखुश थी? इससे उसकी मानसिक स्थिति का पता चलता है। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।

पति से नफरत में बेटे की हत्‍या : 39 वर्षीय सूचना सेठ पर पति से रिश्‍तों में खटास के चलते 4 साल के बेटे की हत्या करने का आरोप लगा है। वह गोवा पुलिस की कस्टडी में है। पुलिस एक तरफ उससे पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ उसका मेडिकल और मेंटल चैकअप करा रही है। सूचना सेठ 6 जनवरी को बेंगलुरु से गोव आई थी। उसने कैंडोलिम के होटल में स्टे किया।

ऐसे आई गिरफ्त में : सूचना सेठ 8 जनवरी तक गोवा में रही, लेकिन 8 जनवरी की रात को उसने अपने 4 साल के बेटे चिन्यम को मार दिया। 9 जनवरी की सुबह वह सूटकेस में बेटे की लाश के साथ कनार्टक से पकड़ी गई। होटल के स्टाफ ने टैक्‍सी में जाने की बात कही जब पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से बात की तो ड्राइवर ने सतर्कता और चालाकी दिखाते हुए पुलिस से कन्‍नड में बात की, इस समय सूचना उसी की टैक्‍सी में बैठी थी। दूसरी भाषा में बात करने से सूचना को समझ नहीं आया कि टैक्‍सी ड्राइवर ने उसके बारे में कोई बात की है और इस तरह वो पुलिस की गिरफ्त में आ गई।
Edited By : Navin Rangiyal
<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर साल मौतें, जाम और अव्‍यवस्‍थाएं, फिर कैसे मिल जाती है अनुमति, ढीठ हुए बाबा प्रदीप मिश्रा और बेशर्म बना प्रशासन

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से मांगा 'फर्जी' वोटर आईडी

मोदी के मन की बात से सरकार को कितनी हुई कमाई, राज्यसभा में खुला राज

राहुल गांधी का चुनाव आयोग को जवाब, मैंने संविधान की शपथ ली

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं तो इस्तीफा दें राहुल गांधी, वोट चोरी के दावे पर किसने किया पलटवार

रेल कोच इकाई देगी भोपाल मेट्रोपोलिटन सिटी को विकास की रफ्तार : मुख्यमंत्री मोहन यादव

दिल्ली के जैतपुर में बड़ा हादसा, भारी बारिश से गिरी दीवार, 7 लोगों की मौत

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं, क्‍या वे सेफ हैं? कपिल सिब्बल ने किससे किया यह सवाल

आरजी कर मामले की पहली बरसी, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल

अगला लेख