नोटबंदी, महत्वपूर्ण तथ्‍य जिन्हें जानना जरूरी है...

#नोटबंदी

Webdunia
1. आठ नवंबर 2016 की मध्यरात्रि से भारत में 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े नोट बंद करने का एलान किया।
2. कहा गया था कि ये नोट 8 नवंबर 2016 की रात 12 बजे के बाद काग़ज का टुकड़ा रह जाएंगे। कुछ आवश्यक सेवाओं के लिए ही इनका उपयोग 14 नवंबर 2106 तक हो पाएगा। हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया। 
 
3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण पूरा होने के पहले ही एटीएम मशीनों के बाहर कतारें लग गईं और थोड़ी देर में ही सारे एटीएम खाली हो गए। इस निर्णय के बाद देशभर में टोल नाकों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। फिर सरकार ने ताबड़तोड़ फैसला लेकर सभी टोल नाकों को फ्री कर दिया। 
 
4. आठ नवंबर की रात और उसके बाद कई दिनों तक लोगों ने जमकर सोना ख़रीदा, जो कि क्विंटलों में था। लोगों ने इस तरह अपने काले धन को ठिकाना लगाया। हालांकि सरकार की इस तरह के लोगों पर भी नजर है।
 
5. सरकार ने घोषणा की कि 1000 का नोट बंद हो जाएगा। 500 का नया नोट आएगा और 2000 रुपए का नोट जारी होगा। 
 
6. नौ नवंबर को सभी बैंक बंद रहे साथ ही 9 एवं 10 नवंबर को देशभर के सभी एटीएम बंद रहे। 10 नवंबर को बैंक खुले और बैंकों के बाहर लगीं लंबी-लंबी लाइनें।
 
7. पहले 24 घंटे में लगभग सभी ने इस नोटबंदी का स्वागत ही किया। जय-जयकार के नारे लगे। लोगों का लगा कि कुछ तकलीफ तो होगी पर इस देश को कालेधन से मुक्ति मिलेगी। आतंकवाद की कमर टूटेगी। नकली नोट ख़त्म हो जाएंगे। मगर 48 घंटे बाद कतारें लंबी हुईं और लोगों का धैर्य टूटने लगा। 
 
8. पता लगा कि एटीएम अभी नए नोट उपलब्ध करवाने में सक्षम नहीं हैं। इसमें तीन हफ्ते तक का समय लगेगा। साथ ही एटीएम और बैंकों की कतारों में लोगों की मौत की ख़बरें भी आने लगीं। 
 
9. कुछ नई घोषणाएं भी हुईं, नोट बदलने की सीमा 4500 हुई फिर वापस 2000 कर दी। किसानों के लिए आहरण (पैसे निकालने) की सीमा 25000 और शादी वालों के लिए यह ढाई लाख रुपए कर दी गई। इसमें शर्त रखी गई कि परिजनों (मां, बाप, भाई, बहन और स्वयं) के खाते से ही यह राशि निकाली जा सकेगी। 
 
10. जो विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा था वो एकदम से मुखर हो गया और आम आदमी द्वारा अपना ही पैसा ना निकाल पाने के दर्द को आवाज़ देने और उसे भुनाने में लग गया। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो नोटबंदी को लेकर मोदी पर आठ लाख करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप भी दिया। 
 
11. 17 नवंबर तक 22 हजार 500 एटीएम ही अब तक दुरुस्त हो पाए हैं, जो कि 18 नवंबर की शाम तक बढ़कर 36000 हो गए। कुल 2 लाख 25 हजार एटीएम हैं देश में।
 
12. एटीएम की कतारों में लाठीचार्ज और मारपीट भी हुई है। नोटबंदी से जुड़ी घटनाओं में 45 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। 
Show comments

जरूर पढ़ें

जब मनमोहन ने कहा था कि इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

बिहार तो गजबे कर दिया, अब हेडमास्‍टर्स भगाएंगे कुत्ते, शिक्षा विभाग का आदेश, आखिर क्‍या है माजरा?

मनमोहन सिंह को BMW से ज्यादा पसंद थी Maruti-800, जानिए वजह?

बीपीएससी छात्रों को फिर मिला खान सर का समर्थन, दोबारा परीक्षा लेने की मांग

मनमोहन सिंह ने 7 माह पहले लिखी थी वोटर्स को चिट्ठी, पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

सभी देखें

नवीनतम

Kisan Andolan : पंजाब सरकार की स्पेशल टीम ने की डल्लेवाल से मुलाकात, इलाज कराने का किया अनुरोध

चीन बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध, आलोचना पर दी यह सफाई...

Gujarat : सूरत की बैंक में 1 करोड़ से ज्‍यादा की चोरी, कई राज्‍यों के 8 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh : कांकेर में सड़क दुर्घटना में 2 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत

दिल्ली में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र सरकार ने किया यह फैसला

अगला लेख