आज के बाद पुराने नोट जमा कराने के लिए जाना होगा रिजर्व बैंक

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (09:51 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करने का 30 दिसंबर यानी आज आखिरी मौका है। 31 दिसंबर से 31 मार्च 2017 तक पुराने नोट सिर्फ रिजर्व बैंक के काउंटरों पर जमा होंगे। हालांकि जमा कराने के कारण बताने होंगे और इसके लिए हलफलनामा भी देना पड़ेगा। यदि रिजर्व बैंक आपके तर्कों या वजहों से पूरी तरह संतुष्ट हो गई तो ही आप जमा करा पाएंगे।
साथ ही रिजर्व बैंक को दिए गए हलफनामे में गलत जानकारी देने पर 50 हजार रुपये या फिर जमा कराए गए नोट के पांच गुना के बराबर, जो भी ज्यादा हो, जुर्माना देना होगा। सरकार ने पुराने नोटों को लेकर जिस अध्यादेश को मंजूरी दी है उसके मुताबिक 31 मार्च के बाद पुराने नोट मिलने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। नोटबंदी के फैसले के बाद सरकार ने इस बारे में एक अध्यादेश तैयार किया है और उसी में ये सारे प्रावधान हैं।
 
नोटबंदी पर लाए गए अध्यादेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 30 दिसंबर की आधी रात के बाद ऐसे नागरिक जो 9 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 की अवधि में किन्हीं खास वजहों से देश से बाहर रहे हों, उन्हें ही पुराने नोट रिजर्व बैंक में जमा कराने की अनुमति होगी। ऐसे लोगों और उनके बाहर रहने की वजहों की जानकारी केंद्र सरकार अधिसूचना के लिए अलग से बताएगी। रिजर्व बैंक में जमा कराना तभी संभव होगा जब रिजर्व बैंक इस बात को लेकर आश्वस्त हो कि नोट जमा कराने वाले व्यक्ति की देश से बाहर होने की वजह जायज है। अध्यादेश 31 दिसंबर से प्रभावी होगा।
 
हालांकि, अभी अध्यादेश को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है। अध्यादेश में 30 दिसंबर के बाद पुराने नोट रखने पर जेल भेजे जाने का प्रावधान नहीं रखा गया है। अलबत्ता यह तय कर दिया गया है कि कौन व्यक्ति कितनी संख्या में पुराने नोट रख पाएगा। लोगों को पांच सौ या एक हजार रुपये के दस नोट ही अपने पास रखने की इजाजत होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

PF, UPI से लेकर GST तक, 2025 में ये 10 बड़े बदलाव आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर

नए साल में अर्थव्यवस्था में होगा सुधार, RBI गवर्नर मल्होत्रा ने जताई उम्‍मीद

Delhi : संजय सिंह ने BJP नेताओं पर मानहानि का मुकदमा करने की दी धमकी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Maharashtra : लड़कियों ने खुद रचा अपहरण का नाटक, जानिए क्‍या थी योजना...

इंदौर में साइबर ठगों का आतंक, इस साल 60 करोड़ का लगाया चूना

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : 4 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा मौसम, उत्तर भारत में भीषण शीतलहर का अलर्ट

Year Ender 2024 : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और आबकारी नीति मामले रहे सुर्खियों में

ISRO ने PSLV-C60 से SpaDeX को लॉन्च कर रचा इतिहास, अब निगाहें 7 जनवरी पर

महाकुंभ 2025 : गंगा पंडाल में संस्कृति और कला का महासंगम

इथियोपिया में भयानक हादसा, नदी में गिरा ट्रक, 66 लोगों की मौत

अगला लेख