कारोबारी से नए नोटों में 2.3 करोड़ की नकदी बरामद

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (21:50 IST)
नौगांव (असम)। आयकर विभाग ने बड़ी जब्ती में एक स्थानीय कारोबारी से नए नोटों में कम से कम 2.3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की। अधिकारियों के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज दोपहर नौगांव शहर में माहिम इंटरप्राइजेज के मालिक अमुल्य दास के घर और कारोबारी सपंत्ति पर छापा मारा।
एक अधिकारी ने बताया, गिनती पूरी नहीं हो पाई है। अब तक 2.3 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। सभी  नकदी 2,000 रुपए और 500 रुपए के नए नोटों में है। राशि आगे और बढ़ सकती है। संपर्क किए जाने पर  नौगांव के पुलिस अधीक्षक देवराज उपाध्याय ने घटनाक्रम की पुष्टि की।
 
उन्होंने कहा, आयकर विभाग ने छापा मारा। हमने केवल बुनियादी मदद की। उन्होंने बोरो बाजार इलाके में अमुल्य  दास के मालिकाना हक वाले माहिम इंटरप्राइजेज पर छापा मारा। उपाध्याय ने कहा कि करोड़ों रूपए  की नकदी  जब्त की गयी और ये नए  नोटों में हुई है। पता चला है कि दास का गुटखा और पान मसाला का कारोबार है जबकि उस पर प्रतिबंध है।
 
हवाई अड्डे पर नए नोटों में 28 लाख रुपए जब्त : मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई जाने वाले एक यात्री के पास से 2,000 रुपए के  नए नोटों में 28 लाख रुपए आज जब्त किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि मुसाफिर की पहचान अशरफ वीतिल (30: के तौर पर हुई है। जब दोपहर को उसके बैग में नोट पाए गए तब वह दुबई जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान में सवार होने वाला था।
 
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि जब अशरफ के बैग की जांच की गई तो उसमें  से 2,000 रूपए  नोटो में 28 लाख रुपए मिले। अधिकारी ने कहा कि नोटों को चेक-इन बैग में रखा गया था। इन्हें एक जींस की पैंट के अंदर छिपाकर रखा गया था जिसके ऊपर कूकर, खिलौने और टिशू पेपर जैसी विभिन्न चीजों को रखा गया था। उन्होंने कहा कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और इस बाबत पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

Live : भाजपा मुख्‍यालय की ओर केजरीवाल का मार्च

operation jhaadu : केजरीवाल ने बताया क्या है PM Modi का AAP को खत्म करने का प्लान?

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

अगला लेख