2014 में जहां कुल 3,63,000 शरणार्थी जर्मनी पहुंचे, वहीं 2015 में नवंबर के अंत तक यह संख्या बढ़ कर 9,65,000 हो गई। 4,84,000 हज़ार शरणार्थी सीरियाई हैं, बाक़ी मुख्य रूप से इराक़, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान के हैं।गत सितंबर में स्थिति उस समय बहुत ही हृदयविदारक हो गई थी, जब हंगरी – यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करते हुए – तुर्की और ग्रीस से हो कर आ रहे हज़ारों शरणार्थियों का पंजीकरण करने के लिए उन्हें रोकने लगा।