दलितों को दलित बनाने की होड़

अक्षय नेमा मेख
आजादी के 66 वर्ष गुजर जाने के उपरांत महात्मा गांधी के हरिजनों और बाबा अंबेडकर के दलितों को जाति व्यवस्था में बराबरी पर लाने की हमारी सारी राजनैतिक अवधारणाएं बेतुकी व हास्यास्पद साबित हुई है।
FILE
क्योंकि अब भी देखा गया है की इन दलितों को स्कूलों, कार्यस्थलों, सेवाओं, राजनीतिक दायरों, प्रार्थना स्थलों, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व सामाजिक अनुष्ठानों में भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जबकि संवैधानिक लिहाज से सबको समानता का अधिकार प्राप्त है।


बहरहाल, भारतीय जनमानस से भेदभाव के विभेद को मिटने ऐसा कोई सिद्धांत भी दिखाई नहीं देता जिसका कठोरता से पालन हो व एक ही झटके में भेदभाव की रीढ़ टूट जाए, परंतु यह भी संभव नहीं क्योंकि इस विभेद को मिटाना न तो हमारा राजनैतिक तंत्र चाहता है और न ही वह कथाकथित धर्मावलंबी जो आज भी निरे मूर्ख पंडित को आदर देता है व विद्वान दलित को भेदभाव के नजरिये से देखता है।

यहां तक की दलितों के दलित बने रहने का अधिकांश श्रेय इन्ही दलितों को जाता है, जो अपने अधिकार की लड़ाई में शून्य साबित हैं। साथ ही इनकी दयनीय दशा के लिए समूचा तंत्र भी जिम्मेदार रहा है क्योंकि एक ओर जहां हमने इन दलितों को आरक्षण की आग में जलाकर इन पर आरक्षित कोटे को पूर्ण करने का धब्बा लगा दिया है, तो वहीं दूसरी ओर आरक्षण से मिलने वाली तमाम सुविधाओं का इन पर इतना गहरा प्रभाव पड़ा कि वे अब इन सुअवसरों को छोड़ना ही नहीं चाहते और इन दलितों की यह अवधारणाएं शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तेजी से फैलने लगी हैं। इससे हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम नागरिक और संवैधानिक अधिकारों के विमर्श में अब किस तरह आगे बढ़ें।

चूंकि हम सभी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि जाति व्यवस्था में गैर बराबरी को न केवल वैधता बल्कि धार्मिक स्वीकार्यता भी मिली हुई है, जिसके परिणामस्वरूप ही इस जातिगत भेद को सिद्धांतों और व्यवहारों में स्वीकारा जाता रहा है।

दरअसल आज भारत में आरक्षण की जमीनी हकीकत यह है की आरक्षित व्यक्ति अपने आप को किसी भी परिस्थिति में सिद्ध करने की चेष्टा ही नहीं करता, वह स्वंय में पंगु बना रहता है, जिससे समूचा समाज भी उसे दीनता के नजरिये से देखता है। जबकि दलितों से समाज के भेदभाव का एक कारण और सामने आया है जिसमें एक अनारक्षित वर्ग का व्यक्ति उस आरक्षित वर्ग के दलित व्यक्ति से तब और अधिक घृणा करने लगता है, जब उसके अयोग्य होने के बावजूद भी कोटा आधारित पद या नौकरी उसे स्वीकृत कर दी जाती है। अन्यथा अनारक्षित वर्ग के साथ दलितों की दोस्ती भी देखी गई है।

सबसे पहले आरक्षण के चेहरे को बदलना होगा साथ ही उन लोगों को दलित वर्ग से बाहर आकर समाज के सामने अपनी योग्यता सिद्ध कर यह बताना होगा की योग्यता किसी वर्ण, संप्रदाय या वर्ग विशेष की जागीर नहीं है।
भारत में भेदभाव की जड़ें वर्षों से जमी हुई हैं। फर्क सिर्फ इतना आया है कि पहले यह भेदभाव वर्ण व्यवस्था के आधार पर किया जाता था, लेकिन वर्तमान समय में जहां समाज साक्षर हुआ है तब भी भेदभाव बढ़ा है परंतु अब इसकी वजह कोई वर्ण व्यवस्था नहीं अपितु यह आरक्षण प्रणाली है।

यदि भारत से इस भेदभाव के दायरे को हमेशा के लिए समाप्त करना है तो सबसे पहले आरक्षण के चेहरे को बदलना होगा साथ ही उन लोगों को दलित वर्ग से बाहर आकर समाज के सामने अपनी योग्यता सिद्ध कर यह बताना होगा कि योग्यता किसी वर्ण, संप्रदाय या वर्ग विशेष की जागीर नहीं है। साथ ही उन्हें मिलने वाला आरक्षण महज एक राजनैतिक कूटनीति है, जिसके आधार पर इन लोगों को दलित दर्शाकर वोट बैंक को बढ़ाया जाता रहा है और इसी आरक्षण ने आजादी के 66 वर्ष गुजर जाने के उपरांत भी इन दलितों को पंगु बनाए रखा। लेकिन अब समय है, स्वंय के साथ सामाज की कुप्रथाओं को बदलने का।

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल