Dharma Sangrah

मोटरसाइकिल पर सवार रोमांच...

वर्ल्ड मोटरसाइकिल डे (21 जून) पर विशेष

भीका शर्मा
वर्ल्ड मोटरसाइकिल डे प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। गौर करने वाली बात यह है कि 21 जून को वर्ष का सबसे बड़ा दिन होता है। यह दिन मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए खास होता है। वे अपनी अपनी मोटरसाइकिल पर राइड करते हुए ऑफिशियल मीटिंग प्लेसेस, बाइक शोरूम, ईटिंग जॉइंट्‍स, झील, नदी या समुद्र का किनारा या ऐसी ही किसी अन्य जगह पर मिलते हैं। कुछ बाइकर्स इस दिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं, जैसे कि सबसे अच्छी कस्टमाइज बाइक, सबसे क्लीन बाइक, रेसिंग, फिगर ऑफ एट इत्यादि।
WD

विश्व के कई हिस्सों में बाइकर्स इस दिन अपनी राइड को किसी सोशल कॉज जैसे कि चाइल्ड एजुकेशन या स्वास्थ, विमेन एमपॉवरमेंट, विश्वशांति के साथ भी जोड़ते हैं।

मोटरसाइकिल पर लंबी यात्राए : मोटरसाइकिल पर सबसे पहली लंबी यात्रा करने वाले अमेरिका के जॉर्ज ए वायमेन (1877-1959) थे। इन्होंने अपनी 1902 कैलिफोर्निया मोटर से सन् 1903 में सेन फ्रांसिस्को से न्यूयॉर्क की कुल 3800 मील अर्थात 6100 किमी दूरी तय की थी। उसके बाद लंबी मोटरसाइकिल से लंबी दूरियाँ तय करने का सिलसिला चल पड़ा।

पुरुष वर्ग में सबसे लंबी दूरी तय करने का गिनीज बुक रिकॉर्ड अर्जेंटीना के एमिलो स्कॉट के नाम है। इन्होंने 1985 से 1995 के बीच अपनी 1980 होंडा गोल्ड विंग जीएल 1100 पर पूरा यूरोप, पूरा अफ्रीका, पूरा मिडिल ईस्ट, सेंट्रल एशिया, ईस्ट एशिया, साउथ एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कुछ पेसिफिक आईलैंड और नॉर्थ और साउथ अमेरिका होते हुए कुल 7 लाख 35 हजार किमी दूरी तय की थी। इन्होंने 'माय टेन ईयर 500000 माइल मोटरसाइकिल जर्नी' नामक पुस्तक भी लिखी थी।

WD
महिला वर्ग में सबसे लंबी दूरी तय करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्लोवानिया की बेंका पुल्को के नाम है, इन्होंने जून 1997 से दिसंबर 2002 के बीच अपनी बीएमडब्ल्यू 650 पर यूरोप, रसिया, साउथईस्ट एशिया, साउथ अमेरिका, नार्थ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के करीब 75 देशों की यात्रा करते हुए 111856 मील अर्थात 180015 किमी की दूरी तय की थी। बेंको के नाम पर अंटार्टिका में मोटरसाइकिल चलाने वाली पहली महिला का रिकॉर्ड तथा सऊदी अरब को मोटरसाइकिल पर अकेले पार करने वाली महिला का रिकॉर्ड भी है।

भारत के मोटरसाइकिलिस्ट दयाला भारद्वाज ने अप्रैल 2006 से अक्टूबर 2007 के बीच अपनी हीरो होंडा करिज्मा पर भारत, ईरान, तुर्की, सीरिया, जॉर्डन, मिस्त्र, ग्रीस, इटली, फ्रांस, यूके, कनाडा, यू्एसए, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और बांग्लादेश की यात्रा करते हुए कुल 29000 मील अर्थात 47000 किमी का सफर तय किया था। भारद्वाज ने 'राइड द वर्ल्ड' नाम से एक किताब भी लिखी थी।

तो फिर देर किस बात की है..यदि आप भी मोटरसाइकिल लवर हैं तो निकल पडि़ए 21 जून को धुग.. धुग...धुग.... करते हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

लाखों भारतीय ट्रंप के H-1B visa बम से सीधे प्रभावित होंगे

बिहार : क्या फिर महिलाओं के भरोसे हैं नीतीश कुमार

भारत को रूस से दूर करने के लिए यूरोपीय संघ की नई रणनीति

इसराइल पर यूरोपीय संघ के प्रतिबंध का जर्मनी समर्थन करेगा?

भारतीय छात्रों को शेंगेन वीजा मिलने में क्या मुश्किलें हैं

सभी देखें

समाचार

क्या है कोडनेम 'उकासा' का अर्थ, तुर्किए से जुड़े दिल्ली ब्लास्ट के तार

CM डॉ. मोहन यादव ने अन्नदाता को दी बड़ी राहत, 1.33 लाख किसानों के खातों में भावांतर योजना के 233 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Delhi की हवा बनी दमघोंटू, कई इलाकों में AQI 400 के पार