क्या है मामला 29 वर्षीय युवक निवासी पंजाब के विरुद्ध एक युवती द्वारा मई 2011 में बलात्कार का आरोप लगाया गया। शिकायत दर्ज कराने के 1 महीने बाद युवक को गिरफ्तार किया। युवती एक निजी कंपनी में प्रशासनिक काम कर रही थी।
महिला ने आरोप लगाया कि जुलाई, 2006 में वेबसाइट पर इंटरनेट के जरिए इस युवक के संपर्क में आई और इसके बाद आरोपी ने विवाह करने का वादा करते हुए कई बार उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए।
जब 2008 में वह गर्भवती हो गई तो इस युवक ने उससे विवाह करने की बजाय उस पर गर्भपात कराने का दबाव डाला और कहा कि उसकी बहनों की शादी हो जाने के बाद वह उससे विवाह कर लेगा। बहनों की शादी होने के बावजूद उसने उसके साथ विवाह नहीं किया। इसकी बजाय उसने और उसके माता-पिता ने उसे गालियां दीं और उसका उत्पीड़न किया।
हालांकि आरोपी ने महिला के दावे का विरोध किया और कहा कि सोशल नेटवर्किंग के जरिए वे दोस्त बने और इसके बाद कभी-कभी मिलते थे, लेकिन उसने कभी भी उसके साथ सेक्स नहीं किया।
कौन सच, कौन गलत ... पढ़ें अगले पेज पर