मोदी, शाह ने किया दिल्ली चुनाव पर मंथन

Webdunia
शनिवार, 7 फ़रवरी 2015 (23:37 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अलग-अलग बैठकें कर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मंथन किया। मतदान के बाद एग्जिट पोल में आप को बहुमत मिलने के संकेत के बावजूद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने का विश्वास जता रही है।

केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा, 'एग्जिट पोल हैं, लेकिन हम जमीनी हकीकत जानते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत कड़ी मेहनत की है और वे लोग गवाह हैं कि लोग बड़ी संख्या में भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। मतदाताओं ने रिकॉर्ड संख्या में भाजपा को वोट दिया है। 10 फरवरी तक इंतजार करें, भाजपा जीतेगी और सरकार बनाएगी। भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।

पार्टी मुख्यालय में दल के शीर्ष नेताओं के साथ शाह की बैठक के बाद उन्होंने यह बातें कहीं। बैठक में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पीयुष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, बीरेन्द्र सिंह और जीतेन्द्र सिंह शामिल हुए। इन सभी के पास विधानसभा चुनाव में विभिन्न सीटों की जिम्मेदारी थी।

इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह, केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी सहित पार्टी के कोर समूह तथा भाजपा के संगठन महासचिव राम लाल के साथ दिल्ली चुनाव और बिहार के राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

बैठक करीब तीन घंटे चली जिसमें आप की जीत दिखाने वाले विभिन्न एग्जिट पोल पर भी चर्चा हुई।

सूत्रों ने बताया कि मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदान के पैटर्न पर बातचीत की और पार्टी की संभावनाओं पर चर्चा की।

भाजपा को विश्वास है कि दिल्ली में उसे बहुमत मिल रहा है और उसी की सरकार बनेगी। पार्टी ने दिल्ली में प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने चार रैलियां की थीं और विभिन्न बड़े नेता भी प्रचार में लगे हुए थे।

ऐसा माना जा रहा है कि मोदी ने बिहार में चल रही राजनीतिक उठा-पटक पर भी चर्चा की। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...