Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल को महंगा पड़ा वादा, चुनाव आयोग का नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल को महंगा पड़ा वादा, चुनाव आयोग का नोटिस
, गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (18:22 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक अदालत परिसर में मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा करने पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से 31 जनवरी को शाम पांच बजे तक इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार मकर संक्रांति से पहले 13 जनवरी को वकीलों द्वारा तीस हजारी अदालत परिसर में आयोजित समारोह में केजरीवाल ने अदालत परिसर में ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया था।
 
इस मामले में दिल्ली भाजपा के नेता नीरज की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वावन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर केजरीवाल से जवाब तलब किया है। आयोग ने इसे प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये इस बारे में अपना पक्ष रखने को कहा है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहीन बाग प्रोटेस्ट पर भाजपा चुनाव आयोग की शरण में