Delhi Polls : बीता एक और चुनाव, वोट नहीं डाल पाए पाकिस्तान से आए 750 हिन्दू परिवार

Webdunia
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (22:32 IST)
नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार को चुनाव संपन्‍न हुए। अब तक करीब 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, लेकिन इस बीच कई पाकिस्‍तान हिन्दू ऐसे भी हैं, जिन्‍हें अभी भी भारत की नागरिकता का इंतजार है। 
 
उत्तरी दिल्ली में मजनूं का टीला इलाके के मतदान केंद्र में मतदाओं की लंबी कतारें लगी थीं, लेकिन वहीं पाकिस्‍तान से आए और यहां शरण लेने वाले करीब 750 हिन्दू परिवार के सदस्‍य इस चुनाव में हिस्‍सा नहीं ले सके।
 
ये लोग चुनाव से अलग अपने दूसरे ही कामों में लगे हुए थे। बच्चे धूल-मिट्टी में खेल रहे थे तो महिलाएं रोजमर्रा के घरेलू कामों में व्‍यस्‍त थीं। हालांकि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से उन्हें जल्‍दी ही मताधिकार और भारत में स्थाई तौर पर रहने की उम्‍मीद जागी है। 
 
साल 2013 में सिंध से दिल्ली आए 484 पाकिस्तानी हिन्दू परिवारों के समूह के मुखिया 43 साल के धर्मवीर बागरी ने बताया कि ‘चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन हमारी जिंदगी में कोई फर्क नहीं आता, उम्‍मीद करता हूं कि आने वाले चुनावों में मैं अपने परिवार के 10 सदस्‍यों के साथ मतदान कर सकूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमने आज तक इस क्षेत्र में किसी नेता या पार्टी कार्यकर्ता को आते नहीं देखा है। वे आएंगे भी क्‍यों? हमारे पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, हम वोट नहीं डाल सकते’ 
 
प्रेमजी (46) कहते हैं- हमें बस जमीन का एक टुकडा और एक मकान मिल जाए, जहां हम अपना परिवार बसा सकें तो ऊपर वाले के शुक्रगुजार रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Delhi: आतिशी ने बजट पर चर्चा के समय में कटौती करने का लगाया आरोप

LIVE: कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

पुलिस कस्टडी में लोकसभा जाएंगे सांसद इंजीनियर राशिद, टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद

मध्यप्रदेश के रीवा में कार नहर में गिरी, 3 लोगों की मौत

खरगे बोले, मोदी सरकार में अरबपति बने खरबपति, गरीब कंगाल

अगला लेख