Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनीष सिसोदिया ने 5 साल पहले देखा था यह सपना, दिल्ली चुनाव में सच हुआ

हमें फॉलो करें मनीष सिसोदिया ने 5 साल पहले देखा था यह सपना, दिल्ली चुनाव में सच हुआ
, रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (10:07 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने 5 साल पहले सपना देखा था कि देश में शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव हो। इस चुनाव में उनका यह सपना सच हो गया। 
 
सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, '5 साल पहले एक सपना देखा था ... काश हमारे देश में चुनाव शिक्षा के मुद्दे पर होने लगें। आज खुशी है कि ये सपना सच हो रहा है। कल दिल्ली के लोगों में, विशेषकर युवाओं में, वोट देते वक़्त शिक्षा सबसे अहम मुद्दा रहा।'
 
उन्होंने इस ट्‍वीट के साथ में एक खबर में पोस्ट कि जिसमें युवा यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों को देखते हुए वोट किया।
  
webdunia
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शनिवार को मतदान हुआ। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार दिल्ली में फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है। इससे आप नेता खासे उत्साहित है। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, अस्पताल पर मुकदमा