बड़ा खुलासा, 60 प्रतिशत से ज्यादा AAP विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

Webdunia
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (18:46 IST)
नई दिल्ली। मंगलवार को आए दिल्ली चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में निर्वाचित 70 में से 43 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
 
लेकिन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक नवनिर्वाचित विधायकों में 50 प्रतिशत ज्यादा विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
 
ALSO READ: Delhi Election : बुरी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के नेताओं में सिर फुटौव्वल, ‘हाईकमान’ पर भी सवाल
 
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 62 में से 38 (61 प्रतिशत) और भाजपा के 8 में से 5 विधायकों ने हलफनामे में अपने विरुद्ध गंभीर मामलों की जानकारी दी है।
 
इनमें से 37 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिनमें बलात्कार, हत्या का प्रयास, महिलाओं पर अत्याचार आदि मामले हैं।
 
नामांकन-पत्र दाखिल करते समय प्रत्याशियों के चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के आधार पर दिल्ली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने यह रिपोर्ट तैयार की है।
 
ALSO READ: केजरीवाल 3.0 में पुराने चेहरों को ही मौका, 7 बनेंगे मंत्री
 
हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित 70 में से 52 विधायक करोड़पति हैं जबकि 2015 में इनकी संख्या 70 में से 44 थी। आप के 62 में से 45 और भाजपा के 8 में से 7 विधायक करोड़पति हैं यानी इनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपए से अधिक है।
 
आप के 62 विधायकों की औसतन संपत्ति 14.96 करोड़ रुपए हैं और भाजपा के 8 विधायकों की औसतन संपत्ति 9.10 करोड़ रुपए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?

इंदौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, इन रास्तों पर जाने से बचें

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

अगला लेख