Biodata Maker

AAP चला रही है घुसपैठियों को पनाह और घोटाले की सरकार : अमित शाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (23:27 IST)
Amit Shah News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अवैध प्रवासियों को शरण देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि दिल्ली में पार्टी के खिलाफ बड़ी लहर है, क्योंकि वह घपला, घुसपैठियों को पनाह और घोटाला की 3जी सरकार चला रही है। पहले ‘जी’ का मतलब है ‘घोटाले वाली सरकार’, दूसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार’ और तीसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घपले करने वाली सरकार’ (भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार) है। शाह ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा, मैं 2 साल बाद छठ पूजा के दौरान आपके साथ यमुना में पवित्र स्नान करने आऊंगा।
 
शाह ने मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ‘3जी’ सरकार चला रही है। शाह ने परोक्ष रूप से घुसपैठिए के मुद्दे का संदर्भ देते हुए कहा, पहले ‘जी’ का मतलब है ‘घोटाले वाली सरकार’, दूसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार’ और तीसरे ‘जी’ का मतलब है ‘घपले करने वाली सरकार’ (भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार) है।
ALSO READ: अमित शाह ने शरद पवार पर उठाए सवाल, पूछा- आपने सहकारिता क्षेत्र के लिए क्या किया
केंद्रीय गृहमंत्री ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान से महज चार दिन पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 में घोषित प्रस्तावों को भुनाने की कोशिश करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट में ‘पूर्वांचलियों’ को खुश कर दिया है।
 
गृहमंत्री ने कहा, मोदी जी ने बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं (बजट में) प्रदान की हैं। उन्होंने मध्यम वर्ग को कर से मुक्त कर दिया है, अगर वे सालाना 12 लाख रुपए तक कमाते हैं। शाह ने शनिवार को पेश केंद्रीय बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित ‘गिग वर्कर्स’ के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का जिक्र करते हुए कहा, स्विगी के साथ काम करने वाले या दूसरों (कंपनियों) के लिए डिलीवरी का काम करने वाले सभी गिग वर्कर्स अब ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे। आपको मुफ्त इलाज मिलेगा। मोदी जी ने ऐसी व्यवस्था की है।
ALSO READ: दुनिया का कोई भी महाकुंभ जैसा शक्तिशाली संदेश नहीं देता : अमित शाह
‘गिग वर्कर्स’ उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्‍थाई होता है। दूसरे शब्‍दों में कहें तो ये किसी काम को अस्थाई तौर पर करते हैं और फिर बेहतर अवसर मिलने पर ये अपने काम को बदल लेते हैं। स्विगी, जोमैटो, उबर जैसे ऐप के जरिए सामान पहुंचाने वाले ‘वर्कर्स’ इसका उदाहरण हैं। शाह ने दावा किया कि आप के नेता भी जानते हैं कि इस चुनाव में उनकी पार्टी के खिलाफ ‘लहर’ है।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट के लिए प्रचार कर रहे थे। शाह ने आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा, आप एक ऐसी पार्टी है जो लोगों को धोखा देती है और झूठे वादे करती है। इसके विपरीत, भाजपा और हमारे नेता मोदी जी वही करते हैं जो वे कहते हैं।
ALSO READ: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में भगदड़, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
शाह ने लोगों से दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस ‘आप-दा’, शराब माफिया, घोटालों से मुक्त किया जाए और ‘कट्टर बेईमानों’ को जड़ से उखाड़ फेंका जाए। केंद्रीय गृहमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा, जरा भी आलस न करें वरना (दिल्ली) दंगों के लिए जिम्मेदार लोग चुनाव जीतकर वापस आ जाएंगे... आपको तय करना है कि आपको दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने वाले चाहिए या (शहर को) बचाने वाले चाहिए।
 
बाद में शाह ने रोहताश नगर में एक रोड शो भी किया और करावल नगर में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने इन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों जितेंद्र महाजन और कपिल मिश्रा के लिए प्रचार किया। केंद्रीय गृहमंत्री ने करावल नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई का अपना वादा पूरा नहीं करके दिल्ली में रहने वाले सभी पूर्वांचलियों और उत्तराखंड के लोगों को धोखा दिया है।
ALSO READ: AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले
शाह ने कहा, उन्होंने कहा था कि वह यमुना को साफ करेंगे। उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया, न ही उन्होंने हमें नदी की सफाई के लिए कुछ करने दिया। यमुना इतनी गंदी है... भाजपा की सरकार बनाइए, मैं दो साल बाद छठ पूजा के दौरान आपके साथ यमुना में पवित्र स्नान करने आऊंगा।
 
उन्होंने दिल्ली में आप के शासन के दौरान ‘शीश महल’ घोटाले और भ्रष्टाचार के अन्य मामलों को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा और दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ेगा। शाह ने कहा, केजरीवाल जी, आपके झूठ का समय खत्म हो गया है। ‘आप-दा’ आठ फरवरी को सत्ता से बाहर होने वाले हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री योगी के पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लगे जय श्रीराम के नारे

नीतीश कुमार के रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की इनसाइड स्टोरी?

Nitish Kumar : नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में PM मोदी सहित ये हस्तियां होंगी शामिल, शपथ ग्रहण क्यों रहेगा खास

Nitish kumar ने राज्यपाल को दिया इस्तीफा, स्पीकर पद को लेकर बनी BJP-JDU में सहमति, कल 10वीं बार लेंगे शपथ

Bihar : 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या का खुलासा