मैं एकमात्र जादूगर हूं, जो मुफ्त बिजली दे सकता है : अरविंद केजरीवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (23:37 IST)
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में बनी रहती है, तो बिजली की चौबीसों घंटे मुफ्त आपूर्ति की जाएगी। केजरीवाल ने खुद को एकमात्र ऐसा जादूगर बताया, जो मुफ्त बिजली दे सकता है। उन्होंने कहा, अगर भाजपा सत्ता में आई, तो आपकी मुफ्त बिजली बंद कर दी जाएगी और आपको 5000 रुपए या उससे अधिक का बिल थमा दिया जाएगा। AAP प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर लगातार उन्हें निशाना बनाने और उन्हें गाली देने का आरोप लगाया।
 
केजरीवाल ने खुद को एकमात्र ऐसा जादूगर बताया, जो मुफ्त बिजली दे सकता है। उन्होंने मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने के खिलाफ आगाह किया। उन्होंने कहा, अगर भाजपा सत्ता में आई, तो आपकी मुफ्त बिजली बंद कर दी जाएगी और आपको 5000 रुपए या उससे अधिक का बिल थमा दिया जाएगा।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल बोले, मेरी सुरक्षा हटाने के पीछे शुद्ध राजनीति, व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया
केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि लखनऊ में पांच से आठ घंटे बिजली क्यों कटती है? नोएडा में छह घंटे बिजली क्यों कटती है?
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उन पर राष्ट्रीय राजधानी में संचालित बिजली कंपनियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक करीबी सहयोगी को सौंपने के लिए दबाव डाला गया था। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने दिल्लीवासियों के हितों की रक्षा के लिए इस कदम का विरोध किया।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरा मामला
‘आप’ प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी पर लगातार उन्हें निशाना बनाने और उन्हें गाली देने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा से मिल रही कड़ी चुनावी चुनौती के मद्देनजर अपनी पार्टी के विकास के वादों को भी दोहराया। पांच फरवरी को होने वाले चुनाव में नजफगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।
ALSO READ: CM मोहन यादव ने अरविंद केजरीवाल को बताया झूठेलाल, बोले- सीएम रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की
पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने के बाद ‘आप’ ने इस सीट से तरुण यादव को मैदान में उतारा है। भाजपा ने नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने दुर्गा प्रसाद को टिकट दिया है। ‘आप’ दिल्ली की सत्ता में फिर से वापसी की कोशिश कर रही है। चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : चुनाव से पहले आबकारी विभाग ने जब्त कीं शराब की 20 हजार बोतलें

केजरीवाल ने क्यों कहा, CM योगी आदित्यनाथ करें अमित शाह का मार्गदर्शन

Congress का वादा, सत्ता में आने पर पूर्वांचल के लोगों के लिए बनाएंगे अलग मंत्रालय

अरविंद केजरीवाल बोले, मेरी सुरक्षा हटाने के पीछे शुद्ध राजनीति, व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया

ओवैसी ने PM मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू