Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रवेश वर्मा का बड़ा आरोप, केजरीवाल के इशारे पर काम कर रहा है चुनाव आयोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें parvesh sahib singh verma

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (11:40 IST)
Parvesh Verma news in hindi : भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर अरविंद केजरीवाल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आयोग वाल्मिकी मंदिर में वोटरों का वेरिफिकेशन कर रहा है मगर मस्जिदों और दरगाहों में ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों पर वेरिफिकेशन करने की मांग की। ALSO READ: भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए बनाई रणनीति, 30 सीटों पर क्यों किया फोकस
 
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, हिन्दुओं को बांटने का अरविंद केजरीवाल के इशारों पर चुनाव आयोग द्वारा काम किया जा रहा है। नई दिल्ली विधानसभा में हमारे वाल्मीकि मंदिर में चुनाव आयोग द्वारा वोटरों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है मगर मस्जिदों और दरगाहों में नहीं किया जा रहा है। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करता हूँ कि वो सभी धार्मिक स्थलों पर वेरिफिकेशन करें। सिर्फ अरविंद केजरीवाल के कहने पर हमारे हिन्दुओं को टारगेट करके बांटने और बदनाम करने का काम नहीं करें।
 
नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) ने आम आदमी पार्टी और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर लगाये गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि आप के कानूनी प्रकोष्ठ और केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में हर घर नौकरी अभियान के तहत लोगों का पंजीकरण करने वास्ते रोजगार शिविर लगाने और भाजपा व वर्मा द्वारा 1100 रुपए बांटे जाने का आरोप लगाया है।
 
निर्वाचन अधिकारियों ने अलग-अलग रिपोर्ट में कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़न दस्तों को कोई शिविर या पर्चे नहीं मिले, जैसा कि आप ने आरोप लगाया है। इसमें यह भी कहा गया कि 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के विरुद्ध निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
पूर्व मुख्‍यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi