गोपाल राय का दावा, 50 से ज्‍यादा सीटों पर जीतेगी AAP

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (16:12 IST)
Gopal Rai's claim : आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी 50 से अधिक सीट के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी। राय ने यह अनुमान एक बैठक के आधार पर जताया जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की। राय ने यह भी दावा किया कि विपक्ष ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल करके गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है। एग्जिट पोल के जरिए विपक्ष यह विमर्श फैलाने की कोशिश कर रहा है कि वे सरकार बना रहे हैं। हालांकि यह आसन्न हार को लेकर उनकी हताशा का ही प्रतिबिंब है। 
 
शनिवार को मतगणना से पहले पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार है और आरोप लगाया कि विपक्ष ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने के प्रयास में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल कर रहा है।
ALSO READ: Gopal Rai : गोपाल राय की प्रोफाइल, बाबरपुर में BJP-कांग्रेस से कड़ी टक्कर, हैट्रिक की राह कितनी कठिन
बैठक के बाद राय ने कहा, केजरीवाल के मार्गदर्शन में सभी उम्मीदवारों ने अपनी जमीनी रिपोर्ट पेश की, जिससे संकेत मिलता है कि आप 50 से अधिक सीट पर निर्णायक जीत दर्ज करने जा रही है, जबकि सात-आठ सीट पर कड़ी टक्कर है। राय ने यह भी दावा किया कि विपक्ष ‘एग्जिट पोल’ का इस्तेमाल करके गलत धारणा बनाने की कोशिश कर रहा है।
 
उन्होंने कहा, एग्जिट पोल के जरिए विपक्ष यह विमर्श फैलाने की कोशिश कर रहा है कि वे सरकार बना रहे हैं। हालांकि यह आसन्न हार को लेकर उनकी हताशा का ही प्रतिबिंब है। बाबरपुर से पार्टी के उम्मीदवार राय ने यह भी आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को विपक्षी दलों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ फोन आ रहे हैं।
ALSO READ: क्या दिल्ली चुनाव में हार सकते हैं केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की सीट पर भाजपा मजबूत?
उन्होंने कहा, वे एग्जिट पोल का इस्तेमाल करके मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं... भाजपा का ऑपरेशन लोटस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा।
ALSO READ: एग्जिट पोल पर क्यों उठ रहे हैं सवाल, कितना सही था दिल्ली में पिछले 3 चुनावों में इनका अनुमान?
राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि आप स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, हमारे उम्मीदवार पूरी तरह तैयार हैं। जनता ने आप को सरकार बनाने का जनादेश दिया है और हम उनके फैसले को कमजोर नहीं होने देंगे। बुधवार को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

कपिल मिश्रा : PM मोदी, BJP, RSS के कटु आलोचक से हिंदुत्व के पोस्टरबॉय तक

Rekha Gupta : CM बनते ही एक्शन में नजर आईं रेखा गुप्ता, आयुष्मान योजना को मंजूरी, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगी पेश

Delhi Cabinet Full list : सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय, शपथ के 4 घंटे बाद दिल्ली BJP सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

आशीष सूद हैं दिल्ली मंत्रिमंडल में पंजाबी चेहरा, माता और पिता के नाम पर ली शपथ

भगवामय हुआ रामलीला मैदान, रेखा गुप्ता की ताजपोशी में BJP का शक्ति प्रदर्शन