PM मोदी बोले- 'आप-दा' वालों ने दिल्ली को 'एटीएम' में तब्दील किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (23:42 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली को ‘एटीएम’ में तब्दील करने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुलकर यहां की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि दिल्ली को ‘लूट और झूठ’ की ‘आप-दा’ से मुक्त कराना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राजधानी के मतदाताओं से ‘डबल इंजन’ सरकार बनाकर मोदी को दिल्ली की भी सेवा करने का मौका देने की भावुक अपील की।
 
मोदी ने कहा, बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही आप-दा वाले रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी।
ALSO READ: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में भगदड़, 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा, दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुलकर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि दिल्ली को ‘लूट और झूठ’ की ‘आप-दा’ से मुक्त कराना है। उन्होंने कहा, आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है। आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं।
 
मोदी ने मतदाताओं से कहा कि उन्होंने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा और फिर दिल्ली पर ‘आप-दा वालों ने कब्जा’ कर लिया। उन्होंने कहा, आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें।
ALSO READ: AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले
मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि दिल्ली में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, जैसे ही भाजपा यहां सरकार बनाएगी, आप के भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट को दबाने की कोशिश कर रही है। मोदी ने वादा किया, विधानसभा के पहले सत्र में ही हम कैग रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसमें आप-दा के घोटालों का ब्योरा होगा।
 
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा सरकार दिल्ली की प्रगति में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक केंद्र सरकार द्वारा द्वारका में निर्मित यशोभूमि में दिखती है।
ALSO READ: दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी
उन्होंने कहा, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश का चुनावी दांव, आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 3 गुना बढ़ाया, ममता कार्यकर्ताओं को डबल प्रोत्साहन

बिहार चुनाव में इस बार कौन करेगा खेला? हर सीट पर कम होंगे औसत 25000 मतदाता

Bihar SIR : बिहार में 7.24 करोड़ वोटर, एसआईआर के फाइनल आंकड़े जारी, विरोध करने वालों को चुनाव आयोग ने क्या कहा

बदला तेज प्रताप यादव की टोपी का रंग, बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव

बिहार सरकार को समर्थन देने का दुख, नीतीश से क्यों नाराज हैं चिराग पासवान