अब भाजपा नेताओं में छिड़ा घमासान

Webdunia
मनोज वर्मा, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव परिणामों के साथ ही नेतृत्व को लेकर भाजपा में दूसरी पंक्ति के नेताओं के बीच घमासान शुरू हो गया है। संगठन में वसुंधरा राजे लगभग अलग थलग पड़ गई हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद नंबर दो की सीट पर काबिज विजय कुमार मल्होत्रा को भी किनारे लगाने की बिसात बिछाई जा रही है। उधर, मध्यप्रदेश और छत्ती सगढ़ में इस बार मुख्यमंत्री समर्थक भी सरकार गठन में अपनी पकड़ बनाने में जुटे हैं। लिहाजा मुख्यमंत्री विरोधी नेता बेचैन हैं।

इस बीच नतीजों से हैरान भाजपा में संगठन स्तर पर व्यापक फेरदबल की तैयारी शुरू हो गई है। यह मांग भी जोर पकड़ रही है कि केंद्र से लेकर राज्यों में ऐसे नेताओं को ही सरकार और संगठन की बागडोर सौंपी जाए जिनका कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद हो। असल में आडवाणी पीएम इन वेटिंग में हैं तो दूसरी ओर उनका उत्तराधिकारी बनाने के लिए भाजपा के दूसरी पंक्ति के नेताओं में महाभारत मची है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरे देश में भाजपा के दूसरी पीढ़ी के नेताओं में पद और प्रतिष्ठा को लेकर टकराव सामने आ रहे हैं। सबसे खराब स्थिति राजस्थान में है। राजे के नेतृत्व को लेकर राज्य के छोटे- बड़े नेताओं में बगावत जैसी स्थिति बन गई है।

वसुंधरा राज्य में विपक्ष के नेता के तौर पर पार्टी की कमान अपने हाथ में रखना चाहती हैं लेकिन उनके विरोधी किसी कीमत पर ऐसा नहीं चाहते। जयपुर से लेकर दिल्ली तक शेखावत समर्थक हों या जसवंत सिंह या संघ प्रचारक, राजस्थान के भाजपा नेता वसुंधरा को राज्य की राजनीति से दूर रखने में लगे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर भाभ़ड़ा ने तो अध्यक्ष राजनाथ सिंह को फोन कर यह सलाह भी दी है कि वसुंधरा को विपक्ष का नेता नहीं बनाया जाए।

आलाकमान की मुश्किल यह है कि वसुंधरा की कार्यशैली के चलते केंद्र में दूसरी पंक्ति के कई भाजपा नेता वसुंधरा को केंद्रीय संगठन में कोई जिम्मेदारी देने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन आडवाणी वसुंधरा को एकदम किनारे लगाने के पक्ष में नहीं हैं। कई नेताओं की नजर मल्होत्रा की लोकसभा में उपनेता की कुर्सी पर है। उन्हें दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाने की राजनीति हो रही है।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Share bazaar News: विशेष कारोबारी सत्र में Sensex और Nifty बढ़त के साथ बंद

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स