'आप' कांग्रेस की गांधी टोपी भी ले उड़ी

Webdunia
रविवार, 8 दिसंबर 2013 (17:27 IST)
नई दिल्ली। जनलोकपाल की मांग को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे की अगुवाई में आंदोलन के बूते बनी आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस की गांधी टोपी पर कब्जा जमाने में भी कामयाब हो गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने में 'आप' की अहम भूमिका रही। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुमान के विपरीत 'आप' के कारण भाजपा को नहीं, बल्कि कांग्रेस का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। चुनाव के दौरान यही अनुमान व्यक्त किया जाता रहा कि 'आप' के कारण भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान होगा लेकिन नतीजों के आगे ये अनुमान धराशायी हो गए।

जनलोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना हजारे की गांधी टोपी एक बार फिर देश की राजनीति में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई थी। पूरे आंदोलन के दौरान अन्ना समर्थकों ने टोपी पर लिखा- 'मैं अन्ना हूं... जनलोकपाल चाहिए...।' यह अलग बात थी कि खुद अन्ना की गांधी टोपी पर ऐसा कोई नारा नहीं लिखा मिला।

बदलते वक्त के साथ अन्ना के घनिष्ठ सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई तो अन्ना ने उससे नाता नहीं रखा। यही नहीं, अन्ना ने केजरीवाल को दो-टूक कहा कि 'आप' किसी भी सूरत में उनके नाम का इस्तेमाल नहीं करेगी और न ही उसकी आड़ में कोई राजनीतिक फायदा उठाएगी।

अन्ना समर्थकों को बुरा लगा लेकिन अरविंद केजरीवाल ने गांधी टोपी नहीं उतारी अलबत्ता उस पर लिखवा दिया- 'मैं आम आदमी हूं'। दिल्ली में पूरे चुनाव प्रचार के दौरान 'आप' के कार्यकर्ता गांधी टोपी पहनकर प्रचार करते रहे और लाखों टोपियां गली-मोहल्ले चौराहे और चुनावी सभाओं में बांटते रहे।

चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद 'आप' कार्यकर्ताओं के साथ उसके समर्थकों को भी गांधी टोपी खूब भाई और वे उसे पहनकर दिल्ली के हर गली-मोहल्ले में जश्न मनाते दिखे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

मालेगांव ब्लास्ट मामले की सुनवाई कर रही कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

ISRO Chief सोमनाथ का बड़े उद्योग घरानों से अंतरिक्ष क्षेत्र में उतरने का आह्वान

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर