नई दिल्ली। पार्टी को विदेशों से फंडिंग संबंधी गृहमंत्री शिंद के बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने आज (11 नवंबर, 2013) तक मिले चंदे का हिसाब अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है।
उल्लेखनीय है कि शिंदे ने कहा था कि 'आप' को विदेशों से फंडिंग होती हैं और सरकार उसकी जांच करवा रही है। जवाब में केजरीवाल ने भी कांग्रेस से चंदे का हिसाब मांगा है। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस अपने चंदे का हिसाब सार्वजनिक करती है या नहीं।
आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी वेबसाइट पर उबलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक उसे सोमवार तक कुल 18 करोड़ 93 लाख 20 हजार 307 रुपए और 54 पैसे चंदे के रूप में प्राप्त हुए हैं। पार्टी ने उन देशों के नाम भी लिखे हैं, जहां से उसे धन प्राप्त हुआ है।
अगले पेज पर देखें सूची...किस से कितना धन मिला....
आम आदमी पार्टी को मिले चंदे की सूची
भारत
133,025,806.38
अमेरिका
19,759,663.00
हांगकांग
11,468,302.00
संयुक्त अरब अमीरात
5,898,971.00
सिंगापुर
5,600,846.16
ब्रिटेन
3,628,266.00
कुल
189,320,307.54
आप ने अपनी वेबसाइट पर उपरोक्त शीर्ष छह देशों के नाम का उल्लेख किया है, जहां से उसे सर्वाधिक चंदा प्राप्त हुआ है ।