आम आदमी की पार्टी से सीखेंगे : राहुल गांधी

Webdunia
सोमवार, 9 दिसंबर 2013 (00:26 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली के चुनाव मैदान में पहली बार अपना दमखम आजमाने उतरी आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को मिली करारी हार के बीच राहुल गांधी ने कहा कि नई पार्टी को जनता से जुड़ाव के कारण सफलता मिली और इस मामले में उससे सीखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल आम आदमी पर पूरा ध्यान नहीं दे रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के हालात में बदलाव लाने की दिशा में आक्रामकता से कार्य करने की बात कही।

राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप ने बहुत से लोगों को अपने साथ जोड़ा, जिन्हें परंपरागत राजनीतिक दल नहीं जोड़ते हंै। हम इससे सबक लेंगे और देश में किसी से भी अच्छा काम करके दिखाएंगे। लोगों को इस तरह से जोड़ेंगे कि आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।’

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 28 सीटों पर कब्जा कर लिया और कांग्रेस को आठ सीट के साथ तीसरे स्थान पर धकेल दिया। भाजपा ने 31 सीटें जीतीं।

पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए राहुल ने कहा, ‘बुनियादी तौर पर मेरा यही मानना है और मैं संगठन में बदलाव लाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक दूंगा और आपको एक ऐसा संगठन देंगे, जिस पर आपको गर्व होगा। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ उसमें आपकी आवाज का भी समावेश होगा।

हार स्वीकार करते हुए राहुल ने कहा, ‘चुनाव के द्वारा जनता ने हमें एक संदेश दिया है। मैंने और कांग्रेस ने इस संदेश को सुना है न सिर्फ हमारे दिमाग से बल्कि हमारे दिल से भी।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस में खुद को बदलने की ताकत है और यह लोगों की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी। ‘कांग्रेस ऐसा करने जा रही है।’

राहुल ने कहा, ‘हम इस देश की जनता के लिए काम करते हैं और आपको सुनना हमारा फर्ज है। यही हमें करना भी चाहिए। हमने सुन लिया, आपने जो कुछ कहा और एक व्यक्ति के तौर पर और एक पार्टी के तौर पर आपकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हमसे जो कुछ बन पड़ेगा, हम करेंगे।’ (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

LIVE: झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई