दिल्ली में सामने आई भाजपा की गुटबाजी

-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
बुधवार, 30 अक्टूबर 2013 (00:00 IST)
FILE
भाजपा को एक अनुशासित पार्टी माना जाता रहा है लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के पूर्व ही यहां पर गुटबाजी देखने को मिल रही है। अभी तक टिकटों का फैसला नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही विरोध के सुर तेज हो गए हैं। एक गुट ने रामवीर सिंह विधूड़ी को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए यहां तक धमकी दे दी है कि पार्टी यदि उन्हें टिकट देती है तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।

बदरपुर विधानसभा से हाल में भाजपा में शामिल हुए रामवीर सिंह को टिकट दिए जाने के विरोध में मंगलवार को हजारों की संख्या में बदरपुर के भाजपा कार्यकर्ता अशोक रोड पार्टी कार्यालय पर पोस्टर, बैनर के साथ श्रीचंद टोकस के नेतृत्व में जमकर विरोध किया। स्कार्पियो, वैन, मिनी बसों सहित लगभग 200 से अधिक वाहनों से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं से अशोक रोड पर जाम की स्थिति हो गई और पुलिस को रोड खुलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता अपने हाथों में रामवीर को दिल्ली सरकार के मंत्री लवली, राजकुमार चौहान का विजनेश पार्टनर, दल-बदलू, शीला का एजेंट सहित कई स्लोगन वाले पोस्टर लेकर आए थे। टोकस ने कहा कि अगर पार्टी रामवीर सिंह विधूड़ी को टिकट देती है तो यहीं पर भूख हड़ताल करेंगे।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विधूड़ी सत्ता की लहर जिस ओर होती है, उस तरफ चले जाते हैं। उनका आरोप है कि विधूड़ी पहले कांग्रेस में थे लेकिन कांग्रेस में रहकर हारने के डर के कारण वे एनसीपी में शामिल हो गए। अब उन्हें लगता है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी तो वे बदरपुर विधानसभा से भाजपा से टिकट लेकर विधानसभा में पहुंचना चाहते हैं।

कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पार्टी किसी भी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दे, जो क्षेत्र का विकास कर सके, मगर विधूड़ी को टिकट देती है तो सभी भाजपाई समर्थक कार्यालय पर ही भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: उत्तराखंड में आज लागू होगा UCC, धामी सरकार ने की तैयारी

'सत्ता के सेमीफाइनल' में जीत से जमी धामी की धमक

महाकुंभ : अखिलेश यादव ने प्रयागराज पहुंचकर लगाई संगम में डुबकी, BJP ने कहा- अब सकारात्मक बोलेंगे

कर्तव्य पथ पर दिखा डेयरडेविल्स शो, आसमान में गरजे राफेल-सुखोई, परेड में सेना का मनमोहक अंदाज

Indore : वीर शहीदों के प्रति नगर निगम की शर्मसार करने वाली लापरवाही, कब जागेंगे शहर के जिम्मेदार