पहले चुनाव में आप पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन

Webdunia
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई, लेकिन बहुमत से दूर रह गई नजर आती है। पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार प्रदर्शन किया है।

FILE

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार को स्वीकार करते हुए शीला दीक्षित ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा उप राज्यपाल नजीब जंग को भेज दिया और कहा कि इस पर विचार किया जाएगा कि क्या गलत रहा।

अब तक प्राप्त रूझानों के अनुसार भाजपा 32 सीटों पर जीतती नजर आ रही है। आप को 27 सीटें मिलती दिख रहीं है। सत्तारूढ़ कांग्रेस सात सीटें जीत चुकी है और दो पर आगे हैं। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल से भारी मतों से हार गई हैं।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉक्टर हषर्वर्धन कृष्णानगर सीट पर जीत गए हैं। शीला सरकार में कैबिनेट मंत्री किरण वालिया, हारून यूसुफ, राजकुमार चौहान तथा रमाकांत गोस्वामी अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार गए हैं अथवा पीछे चल रहे हैं।


उप राज्यपाल नजीब जंग को अपना इस्तीफा भेजने के बाद शीला ने संवाददाताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं और हम इसका विश्लेषण करेंगे कि क्या गलत हुआ। उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने जो फैसला किया है, उसका मैं सम्मान करती हूं और पिछले 15 वषरें तक समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। शीला को केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से 25,864 मतों से पराजित किया। सिर्फ शीला ही नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार के कई बड़े मंत्रियों को भी हार का मुंह देखना पड़ा।

जीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि यह नई दिल्ली की जनता और लोकतंत्र की जीत है। दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने चुनाव में पार्टी को सबसे अधिक सीट मिलने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

हर्षवर्धन ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि हम दिल्ली के लोगों की सेवा करने में समर्थ हो सकेंगे। हर्षवर्धन ने नई दिल्ली सीट पर शीला दीक्षित को हराने वाले अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा, मैं उम्मीदों से इतर केजरीवाल की पार्टी के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देता हूं। उन्होंने कृष्णानगर सीट पर 43,150 सीटों के अंतर से जीत दर्ज की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, एलन मस्‍क का भी किया जिक्र

US Election results 2024 LIVE: ट्रंप को जनता ने स्पष्‍ट बहुमत दिया, एलन मस्क ने किया ऐलान

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में ट्रंपकार्ड होगा मोहन सरकार का महिला आरक्षण का दांव!

डोनाल्ड ट्रम्प की व्हाइट हाउस में वापसी, अमेरिका और दुनिया में क्या बदलेगा, जानिए 360 डिग्री रिव्‍यू

कड़े विरोध के कारण ह्यूस्टन इकाई की निर्धारित समय से इतर रथयात्रा की योजना रद्द