भाजपा विधायक दल की बैठक आज

श्रवण शुक्ल, दिल्ली से

Webdunia
मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (00:25 IST)
WD
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर सोमवार को नतीजे आने के दुसरे दिन भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि भाजपा कभी भी जोड़-तोड़ करके सरकार नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी, भाजपा के शीर्ष नेता थावरचन्द गहलोत समेत दिल्ली में भाजपा के सभी निर्वाचित विधायक एक बैठक करेंगे, जिसके बाद भविष्य की रणनीतियां तय होंगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पार्टी को सर्वाधिक सीटें दी हैं लेकिन भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए जरुरी संख्या बल नहीं है, इसलिए पार्टी जनता द्वारा दिए गए जनमत के अनुसार ही कार्य करेगी। गोयल ने आम आदमी पार्टी से समर्थन लेने की बात पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसके साफ संकेत पहले ही दे दिए हैं कि भाजपा आप पार्टी से समर्थन नहीं लेगी।

भाजपा कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा : दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने से पूर्व दिल्ली भाजपा कार्यालय पर बज रहे ढोल-नगाड़े और बंट रही मिठाईयों पर परिणाम सामने आने के बाद विराम लग गया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल और तीन-चार विधायकों के अलावा पार्टी का और कोई भी बड़ा नेता नजर नहीं आया।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन भी कार्यालय से नदारद ही रहे। खबर है कि दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी के आवास पर सुबह हुई बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी संख्या मौजूद थी लेकिन वे भी पार्टी की बनने वाली सरकार के दिवास्वप्न मे खोए नजर आए।

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी