हर्षवर्धन करेंगे दिल्ली में 'कांग्रेस का उन्मूलन'

-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013 (23:37 IST)
FILE
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने उम्मीद जताई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत हासिल करके दिल्ली को कांग्रेस से मुक्ति दिलाएगी। सुषमा ने कहा कि जिस तरह डॉ. हर्षवर्धन ने भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए भारत में विषम परिस्थितियों में पोलियों का उन्मूलन करके इस खतरनाक बीमारी से देश के लोगों की रक्षा की है, ठीक उसी कुशल नेतृत्व में वे इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली से कांग्रेस का उन्मूलन करेंगे।

सुषमा ने उक्त बात डॉ. हर्षवर्धन की पुस्तक 'दो बूंदों की कहानी' के संशोधित संस्करण के विमोचन अवसर पर कही। पुस्तक के मूल संस्करण और बाद में प्रकाशित अंकों में विस्तार से बताया गया है कि किस प्रकार दिल्ली में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिले समर्थन की बदौलत वे भारत की पूरी सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य मशीनरी को यह विश्वास दिलाने में कामयाब रहे थे कि दिल्ली के अनुभव को दोहराया जाए।

इस अवसर पर हर्षवर्धन ने कहा कि आज चारों तरफ नकारात्मकता है। लोग कहते हैं कि रोकने के रास्तों (ई-गवर्नेंस तंत्र का इस्तेमाल करके, प्रमुख सरकारी बैठकों की वीडियोग्राफी से, आरटीआई कानून के दायरे का विस्तार करके) के जरिए भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मेरी योजना चलाना असंभव है। मुझे याद है जब मैंने पल्स पोलियो अभियान शुरू किया था। इसी तरह की नकारात्मकता देखने को मिली थी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है, जिसे दलगत राजनीति से ऊपर देखा जाना चाहिए। आने वाले दिनों में मैं दिल्ली के नागरिकों के लिए तैयार की गई अनोखी स्वास्थ्य योजना का खुलासा करूंगा, जिससे दुनिया वाले स्तब्ध रह जाएंगे।

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस पुस्तक में पोलियो से संबधित अभी तक के आंकड़े हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग पोलियो का देश से उन्मूलन करने के बारे में महज कल्पना करते थे, ठीक उसी तरह भ्रष्टाचार को रोकने की बात भी चुनावी घोषणा समझी जा रही है।

उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार को रोकना कठिन जरूर है लेकिन यह असंभव नहीं। सत्ता में आने के बाद मैं यह करके दिखाऊंगा, जिससे फिर कोई जनता के खून पसीने के पैसों का नेता और अधिकारी घोटाला नहीं कर सके।

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं

दिल्ली चुनाव 2025: त्रिकोणीय मुकाबला या बहुमत का संकट? कौन बनेगा सत्ता का असली दावेदार?

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

सभी देखें

नवीनतम

GIS-2025: शहरों में बुनियादी अधोसंरचनात्मक विकास भावी आवश्यकताओं की करेगा पूर्ति : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

10 मिनट भी मुंबई की हवा नहीं झेल पाए ब्रायन जॉनसन, बीच में छोड़ा पॉडकास्ट

LIVE: दिल्ली में 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान, केजरीवाल ने डाला वोट

Maharashtra: ड्राई क्लीनिंग की दुकान से बैंक के 5 करोड़ रुपए जब्त, 9 लोग हिरासत में

महाकुंभ में PM मोदी, रुद्राक्ष की माला पहनकर लगाई संगम में डुबकी