1. केजरीवालजी, आप आज आम आदमी पार्टी के नेता हैं और दिल्ली की जनता को बोल रहे हैं कि आप पार्टी को वोट दें। मैं आपसे पूछता हूं कि इससे पहले आप किस पार्टी को वोट देते थे?
2. आप का कहना है कि आप 10 साल तक इनकम टैक्स के आयुक्त रहे हैं यह एक कोरा झूठ है एक तो आप इनकम टैक्स के आयुक्त नही उपायुक्त रहे हैं। दिल्ली की जनता को झूठ बोल कर गुमराह कर रहे हैं। मेरे पास आप के विभाग की जानकारी के अनुसार आपने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में किसी भी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्यवाही नहीं की है और न ही संस्तुति की है क्या यह है आपके आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई?
3. केजरीवालजी, उपायुक्त रहते हुए आपने स्टडी लीव ली और स्टडी लीव के दौरान आपने अपना वेतन लिया जबकि उस दौरान जो शर्तें थीं, उनका उल्लंघन किया और आपको दो-दो नोटिस दिए गए क्योंकि आपने स्टडी लीव पर होते हुए अपनी ईमानदारी का परिचय नहीं दिया और अपना वेतन लेते रहें जब आपको नोटिस मिले तो आपने सरकारी खजाने में 9,27,787 रुपए जमा करवाएं तो भी आप 'ईमानदार' अगर नोटिस नहीं दिए जाते तो आपने 9,27,787 रुपए तो खा ही लिए थे तो अब भी आप 'ईमानदार' हैं?
4. आम आदमी की परिभाषा क्या है क्या भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी (आईआरएस) स्तर का व्यक्ति आम आदमी हो सकता है?
5. केजरीवालजी, आपने इंडिया टीवी के कार्यक्रम आपकी अदालत में कहा कि आप 10 साल इनकम टैक्स के आयुक्त रहे हैं, आपके पास लालबत्ती की गाड़ी थी, रूतबा था और न जाने क्या-क्या था फिर आपने इस्तीफा देकर झख मारने के लिए यह पार्टी नहीं बनाई है, मेरा यह सवाल है कि आप इनकम टैक्स आयुक्त की नौकरी में क्या कमा लेत, 4-5 करोड़ रुपए या कुछ और ज्यादा, परंतु अब जो विदेशों से अथाह पैसा आ रहा है और लोग दे रहे हैं और आप भी कहते हैं कि उम्मीदवार को 15-15 लाख रुपए हमारी पार्टी देगी, चुनाव लड़ने के लिए यह पैसा कहां-कहां से आ रहा है, आज आपके पास कई करोड़ रुपए आ रहे हैं तो क्या आप इन सबके स्रोत्रों की जानकारी देंगे? क्या ये सब इनकम टैक्स के आयुक्त बने रहते तो भी हो सकता था, तो क्या आप दिल्ली की जनता को बेवकूफ समझते हो?
6. आपने दिल्ली में जो टिकटें दी हैं, टिकटें देने में क्या-क्या मापदंड अपनाए हैं, उनमें बीजेपी, कांग्रेस व अन्य पार्टिंयों के 22 से ऊपर लोगों को टिकटें दी हैं, जिनको उनकी पार्टियों ने ही नक्कारा ठहरा दिया, दिल्ली में यह भी आम चर्चा है कि आपने टिकटें पैसे लेकर दी हैं। ज्यादातर टिकटें करोड़पतियों को दी हैं, क्या यह सच है? क्या यह सारे आम आदमी हैं?
7. आपने अन्ना जैसे महान व्यक्ति को धोखा दिया आपने अन्ना एसएमएस 25 रुपए प्रति कार्ड के हिसाब से 4 करोड़ कार्ड बेचे जिसकी अवधि 1 साल की थी और आपने 100 करोड़ रुपए इकट्ठे किए लेकिन ये कार्ड एक महीने के अंदर ही बंद हो गए और 100 करोड़ का हिसाब आज तक आपने व आपकी आम आदमी पार्टी ने नहीं दिया।
8. 20 सितंबर 2012 को श्री अन्ना ने कहा था कि केजरीवाल मेरे नाम का इस्तेमाल न करें। क्या यह सही है। केजरीवालजी, अन्नाजी ने आपसे बहुत दुखी होकर आपको एक पत्र लिखा परंतु आप हो कि मानते ही नहीं अभी भी आप बोल रहे हैं और जगह-जगह विज्ञापन दे रहे हैं अन्ना जी का जनलोकपाल लाएंगे और अभी भी अन्ना जी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं क्या यही है आपकी अन्ना के प्रति निष्ठा?
9. क्या अन्ना का पत्र सार्वजनिक होने के बाद अब तो यह स्पष्ट नहीं हो गया है कि आप और आपके चार-पांच साथी मिलकर अन्नाजी को देख की जनता को और खासतौर से दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं? केजरीवालजी अन्ना बनाम केजरीवाल की यह लड़ाई क्या आप अपने आस्तित्व को जिंदा रखने के लिए बना रहे हैं?
10. आप कहते है कि मैंने अन्नाजी से मिलने की कोशिश की, परंतु बीच के लोगों ने मिलने नहीं दिया, परंतु आप ही की पार्टी का नेता कुमार विश्वास अन्ना का पत्र सार्वजनिक होने के बाद तुरंत अन्ना को मिलने चले गए। ऐसा लगता है कि आप स्वंय अन्ना से मिलना नहीं चाहते।
अगले पन्ने पर, बाकी सवाल...
अगले पन्ने पर, बाकी सवाल...
अगले पन्ने पर, बाकी सवाल...