केजरीवाल विद्रोह के लिए भड़का रहे हैं दूसरी पार्टी के नेताओं को

भाजपा-कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएं-अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल
Webdunia
मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (16:20 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनने को लेकर जहां अनिश्चितता का दौर चल रहा है, वहीं ‘आप’ पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक बयान से दिल्ली में गर्मी बढ़ा दी है। निश्चित ही उनका यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से जोड़-तोड़ की राजनीति का हिस्सा ही माना जा रहा है।

विद्रोह की अपील : केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि घुटन महसूस करने वाले नेताओं को अपनी पार्टी से विद्रोह कर देना चाहिए। केजरीवाल ने दूसरे पार्टी के नेताओं से अपील की है कि यदि वे अपनी पार्टी में घुटन महसूस करते हैं तो उन्हें अपनी पार्टी छोड़कर ‘आप’ का समर्थन करना चाहिए। बदलते राजनीतिक घटनाक्रम और आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए केजरीवाल का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भाजपा-कांग्रेस मिलकर बनाएं सरकार : दूसरी ओरकेजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा दोनों को मिलकर सरकार बना लेना चाहिए। भाजपा को सरकार बनाने की पहल करनी चाहिए क्योंकि वह चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके पहले, ‘आप’ पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि ‘आप’ पार्टी को भाजपा को सशर्त समर्थन करना चाहिए। हालांकि, बाद में वह अपने बयान से पलट गए।

केजरीवाल से यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कब और कैसे जाना है, इसके बारे में बाद में चर्चा की जाएगी। अभी तो मौजूद समस्या से निपटना है।

केजरीवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए न तो किसी पार्टी का समर्थन लेंगे और न ही अपना समर्थन किसी को देंगे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी का समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भ्रष्टाचार में लिप्त रही हैं। (एजेंसी)

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

सांसद हुसैन का आरोप, चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के कारण वक्फ विधेयक लेकर आई बीजेपी

वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना कोकब मुजतबा? क्या मुस्लिम नेताओं को रास आएगा बयान

मनरेगा मजदूरी फर्जीवाड़े में फंसे मोहम्मद शमी की बहन बहनोई सहित 18 रिश्तेदार

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में नहीं होगी पटाखों की ब्रिकी

योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड पर भूमि अतिक्रमण करने का लगाया आरोप, जानें क्या कहा