चारों राज्यों में सरकार बनाएगी भाजपा-राजनाथ सिंह

Webdunia
रविवार, 8 दिसंबर 2013 (19:45 IST)
FILE
नई दिल्ली। चार राज्यों में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय नरेन्द्र मोदी को देते हुए भाजपा ने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में उसकी सरकार बनेगी हालांकि दिल्ली और छत्तीसगढ़ में पार्टी को अभी बहुमत नहीं मिला है।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम सभी चारों राज्यों में सरकार बनाएंगे और वहां हमारे मुख्यमंत्री होंगे उन्होंने कहा कि चार राज्यों के चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के समर्थन में जनता ने मतदान किया और राजस्थान में कांग्रेस के विकास के दावों को सिरे से नकार दिया।

राजनाथ ने कहा कि दिल्ली में हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आए हैं और पूरे नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि सभी चारों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चारों राज्यों में कुल 599 विधानसभा सीट के लिए मतदान हुआ था और अब तक प्राप्त नतीजों के अनुसार भाजपा ने 405 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। यह 69 प्रतिशत सीटों पर जीत है।

उन्होंने कहा, ये परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के स्पष्ट संकेत देते हैं। राजनाथ ने कहा, इन चुनाव में भाजपा को नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का सर्वाधिक लाभ मिला है।

यह पूछे जाने पर कि क्या इन चुनावी जीत में शिवराज, रमण समेत अन्य नेताओं का योगदान नहीं था, राजनाथ ने कहा, शिवराज सिंह चौहान, रमण सिंह, वसुंधरा राजे, हर्षवर्धन की लोकप्रियता का भी पार्टी को लाभ मिला, लेकिन कोई भी व्यक्ति नतीजों पर गौर करेगा तो स्पष्ट होगा कि नरेन्द्र मोदी की जबर्दस्त लोकप्रियता का भाजपा को लाभ मिला है।

यह पूछे जाने पर कि अगर दिल्ली में कुछ समय पहले हर्षवर्धन को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है, तब पार्टी को फायदा होता, भाजपा अध्यक्ष ने कहा, किसी भी राजनीतिक पार्टी की अपनी रणनीति होती है। दिल्ली में भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत ही सही समय पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा ही अधिक लोगों की पसंद रही है। राजनाथ ने कहा कि जनता ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के सुशासन और विकास के मॉडल पर मुहर लगाई है। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए जनता और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: ट्रंप को बढ़त से भारतीय शेयर बाजार में आया उछाल, Sensex फिर 80 हजार पार

अमेरिका में ट्रंप को बढ़त, कैपिटल हिल्स में सुरक्षा सख्‍त, व्हाइट हाउस के बाहर बैरिकेडिंग

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

live : अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त, स्विंग स्टेट्स में भी पलड़ा भारी

Madhya Pradesh: बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई, विसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा