दिल्ली चुनाव से लोकसभा चुनाव के लिए मिलेगा संकेत

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (11:25 IST)
देश की राजधानी दिल्ली अभी पूर्ण राज्य नहीं है और इसमें केवल 70 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन दिल्ली के चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर रुझान तय करने वाला माना जा रहा है। यहां का चनाव पहले भी कई बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के रुझान का सूचक बन चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव से लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के रुझान का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

FILE

भाजपा पिछले 15 वर्षों से यहां की सत्ता पर काबिज होने का पूरा प्रयास कर रही है। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया और महानगर में पांच रैलियों को संबोधित किया। पार्टी के अनुसार, पिछले 10 दिनों में विभिन्न नेताओं ने 230 जनसभाएं आयोजित की हैं, जिसका असर यह देखने को मिलेगा।

लोकसभा चुनाव इस विधानसभा चुनाव के केवल छह माह बाद ही होने वाला है और भाजपा के कई नेता दिल्ली से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। पार्टी इस बार कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती, क्योंकि पार्टी ने 1993 के बाद से दिल्ली विधानसभा चुनाव में सफलता का स्वाद नहीं चखा है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार तीन बार दिल्ली में सरकार बना चुकी है। अब वह चौथी बार जीत के लिए आशान्वित हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में रैलियों को संबोधित किया। लेकिन इसके बावजूद 75 वर्षीया मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ही दिल्ली में कांग्रेस की प्रमुख प्रचारक के तौर पर उभरीं।

इस बार एक नया दल आम आदमी पार्टी (आप) ने जमीनी स्तर पर प्रचार कर एक लहर पैदा कर दी है। इसके नेता अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार और आम आदमी के सवालों को उठाकर राजनीति के मुख्य केंद्र में ला दिया है। आप ने दिल्ली के चुनाव को पहली बार त्रिकोणीय बना दिया है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

हरदोई जिले में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

CM धामी बोले- उत्तराखंड में नहीं चलेगा धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि और थूक जिहाद

बांग्लादेश में फिर बवाल, इस्कॉन को बताया आतंकवादी समूह, हिन्दू समुदाय नाराज